छात्रा के इलाज को मददगार बनी खाकी

नारखी (फीरोजाबाद): सड़क हादसे में घायल बीएड छात्रा के लिए पुलिस मददगार साबित हुई। पहले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 08:17 PM (IST)
छात्रा के इलाज को मददगार बनी खाकी
छात्रा के इलाज को मददगार बनी खाकी

नारखी (फीरोजाबाद): सड़क हादसे में घायल बीएड छात्रा के लिए पुलिस मददगार साबित हुई। पहले थाने से न्याय न मिलने के बाद छात्रा परिजनों के साथ पुन: थाने पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने न सिर्फ वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि इलाज को मदद के रूप में रुपये भी दिए।

दक्षिण थाना क्षेत्र के मुहल्ला जोशियान निवासी रामसेवक घर में ही परचून की दुकान कर अपनी बेटी प्रियंका गुप्ता को नारखी के नगला सिकंदर स्थित राम¨सह महाविद्यालय से बीएड करा रहे हैं। करीब 15 दिन पूर्व छात्रा कॉलेज से घर आने के लिए रोड किनारे वाहन का इन्तजार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। परिजनों ने इलाज कराया और फिर नारखी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर संजय कुमार के ट्रे¨नग पर होने के दौरान एसएसआइ ने मामले में राजीनामा कराने की कहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। गरीब पिता बेटी की रीढ़ में चोट आने के कारण इलाज कराने में तक असमर्थ था। गुरुवार सुबह पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर को पूरे मामला से अवगत कराया। इस दौरान छात्रा फफक-फफक कर रो पड़ी। छात्रा के पिता ने बताया न तो मुकदमा ही दर्ज किया और न ही वाहन चालक इलाज को पैसा दे रहा है। हमारे पास इतना पैसा नहीं कि बेटी का इलाज करा सकें। इस पर इंस्पेक्टर ने अपनी जेब से पांच हजार रुपये और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सभी से मदद करने को कहा। इस तरह कुल 17 हजार रुपये छात्रा के इलाज को दिए। वहीं तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और इलाज में और मदद का आश्वस्त किया है।

chat bot
आपका साथी