चे¨कग में पकड़ी 26 लाख की अवैध शराब

जसराना (फीरोजाबाद): चे¨कग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई। पुलिस को देख शराब के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 06:34 PM (IST)
चे¨कग में पकड़ी 26 लाख की अवैध शराब
चे¨कग में पकड़ी 26 लाख की अवैध शराब

जसराना (फीरोजाबाद): चे¨कग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई। पुलिस को देख शराब के तस्कर आयशर कैंटर छोड़ भाग गए। वाहन में अवैध शराब की 750 पेटियां बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई गई है।

शुक्रवार रात जसराना कोतवाली में तैनात एसएसआइ मोहम्मद आविद खां व अनिल कुमार पटीकरा नहर पर वाहन चे¨कग कर रहे थे। इसी दौरान शिकोहाबाद की ओर से आ रहे आयशर कैंटर के चालक आदि लोग पुलिस फोर्स को देख वाहन छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने आयशर कैंटर संख्या पीवी11एएन-8841 की तलाशी ली तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस वाहन को थाने ले गई और पेटियों की गिनती हुई। वाहन से 750 शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई गई है। एसओ ऊदल ¨सह ने बताया देसी शराब हरियाणा प्रांत की है, जिसे यहां तस्करी के उद्देश्य से लाया गया था। वाहन नंबर के जरिए चालक व परिचालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

धान के भूसे की बोरियों के पीछे छिपाई गई थी शराब: पुलिस फोर्स ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पीछे की साइड धान के भूसे की बोरियां लदी हुई थीं। आशंका होने पर बोरियां हटाकर देखा तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थीं। बताते हैं शराब को तस्करी कर क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी