सादगी से मना बारावफात, हुए कार्यक्रम

कोरोना के चलते नहीं निकाले गए जुलूस ए मुहम्मदी घरों की हुई सजावट मस्जिद और मदरसों में हुए कार्यक्रम मांगी देश की खुशहाली की दुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:03 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:03 AM (IST)
सादगी से मना बारावफात, हुए कार्यक्रम
सादगी से मना बारावफात, हुए कार्यक्रम

फीरोजाबाद, जेएनएन: बारावफात का पर्व जिले में सादगी से मनाया गया। ये पहला मौका था जब कहीं भी जुलूस नहीं निकले। मरकजों, मस्जिद और मदरसों में ही आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों को सजाकर तबर्रुक बांटा। इस दौरान अल्लाह से कोरोना के खात्मे और देश में खुशहाली की दुआ मांगी गई।

हर साल बारावफात के दिन सुबह से जुलूस ए मुहम्मदी निकाले जाते थे। शहर में इसकी शुरूआत हाईवे के किनारे स्थित बीपीएल ग्राउंड के सामने सुन्नी मरकज मदरसा दारूल उलूम से होती थी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते जुलूस नहीं निकला। मरकज में सुबह नौ बजे से मजलिस का आयोजन हुआ। नाद ए पाक पढ़कर कार्यक्रम शुरू हुआ।

इसके बाद मरकज के मोहतमीम (प्रधानाचार्य) मौलाना मु•ाफ्फर हुसैन बरकाती, हजरत मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी, मौलाना असलम नुरी ने तकरीर की। इसमें अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताए रास्तों पर चलने पर जोर दिया गया। शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि बारावफात प्यारे नबी की पैदाईश का दिन है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने भी विचार व्यक्त किए। वाजिद अली नूरी, हाजी सलाहउद्दीन, हामिद बरकाती, आकिल नूरी एडवोकेट, हाफिज वसीम रजा, हाफिज अबुल कलाम, मौलाना कफील उर रहमान, दिलशाद अली राजू, मुहम्मद उमर फारूक आदि मौजूद रहे।

-फ्रांस की चीजों के बहिष्कार का एलान:

कार्यक्रम के दौरान मौलाना तनवीर कादरी ने फ्रांस में हुए घटनाक्रम को लेकर फ्रांस की चीजों का बहिष्कार करने का एलान किया।

-गूंजे अल्लाह हो अकबर के नारे

शिकोहाबाद: शुक्रवार को रुकनपुर नाइयों वाली मस्जिद में मौलाना हबीब अशरफ के नेतृत्व में जलसे का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सद्दाम हुसैन ने की। मुख्य अतिथि सीडीओ नेहा जैन, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद रहे। मौलाना हबीब ने अतिथियों का स्वागत किया। जलसे में शाही इमाम हाफिज बलीउददीन, सलीम कादरी, हाफिज हारून, हाफिज जानेआलम, हाफिज साजेब, रफीक, दाउद खां आदि मौजूद रहे।

-इस्लामिक सेंटर ने कुष्ट आश्रम में बांटे स्वेटर और फल:

शिकोहाबाद: इस्लामिक सेंटर ने बारावफात के मौके पर स्टेशन रोड स्थित गणेश कुष्ठ आश्रम स्वेटर और फल वितरित किए। सेंटर के महासचिव आलम मुस्तफा याकूबी ने कहा बारावफात मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षा को सारी दुनिया के सामने लाने का दिन है। मुख्य अतिथि एसपी देहात राजेश कुमार ने इस्लामिक सेंटर की पहल की प्रशंसा की। मौलाना आसिफ नदवी, मौलाना जीशान, मुफ्ती नवेद कासमी, मौलाना शैजी नदवी, सबीह हैदर, हाफिज हारून , कारी सलीम कादरी, मोहम्मद जाकिर, नसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी