मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सुहागनगरी में हर ओर जश्न

पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में हर ओर जश्न की धूम रही। जगह-जगह जुलूस निकाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:52 PM (IST)
मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सुहागनगरी में हर ओर जश्न
मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सुहागनगरी में हर ओर जश्न

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बारावफात के जुलूस पूरे शहर से धूमधाम से निकाले गए। हर राह पर या रसूल या रसूल सुनाई दिया। जुलूस में युवा उत्साह से शामिल हुए वे झंडे लहराते हुए चल रहे थे। सुबह से दोपहर तक यह सिलसिला चला।

सरकार की आमद महरवा, मेरे रसूल की आमद मरहवा जैसे नारे बुधवार को सुबह सात बजे से सुनाई देने लगे। हाथों में हरे रंग के झंडे लिए युवा गली गली से निकल रहे थे। उनका उत्साह देखने लायक था। कश्मीरी गेट, जाटवपुरी, नालबंदान से निकले जुलूस नगला बरी पर एकत्र हुए तो हजारों की भीड़ जुट गई। हर तरफ झंडे लहरा रहे थे। मुख्य जुलूस बीपीएल ग्राउंड के सामने स्थित मदरसा दारुलउलूम रिजविया मुस्तफिया से निकला। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां और दारुल उलूम के संरक्षक मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने हरी झंडी देकर इसे रवाना किया। यह जाटवपुरी होता हुआ नगला बरी पहुंचा।

यहां से शीतल खां, सरकूलर रोड, हुसैनी चौराहा, हाजीपुरा, आगासाहब क्षेत्र होते हुए वापस अपने प्रारंभ स्थल पर पहुंचा। नगला बरी से आगे जाकर जुलूस इतना बड़ा हो गया कि उसका अगला पिछला सिरा दिखाई नहीं दे रहा था। साउंड लगी गाड़ियों पर पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल जैसे धार्मिक गीत युवाओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस दौरान बसीरुद्दीन नासरी, मौलाना सलाउद्दीन, पार्षद शाहिद अंसारी, रिजवान, इसरार आदि मौजूद रहे।

रसूलपुर थाने से वनवे किया हाईवे: जाटवपुरी, नगला बरी से जुलूस निकालने के दौरान रसूलपुर थाने से हाईवे को वनवे कर दिया गया। बड़े वाहनों को बाईपास के जरिए निकाला गया।

कड़ी रही पुलिस व्यवस्था: जुलूस को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका ¨सह, सीओ सिटी संजय वर्मा, सीओ सदर प्रेमप्रकाश यादव, रसूलपुर इंस्पेक्टर तेजबहादुर ¨सह, दक्षिण इंस्पेक्टर लोकेंद्र ¨सह सहित एलआईयू विभाग के अधिकारी भी सक्रिय रहे। सभी चौराहों पर फोर्स तैनात था।

chat bot
आपका साथी