दीपावली पर मेक इन इंडिया से जगमग होंगे घर

-घर रोशन करने एलइडी झालर व फैंसी सामान से सजा बाजार चाइनीज की जगह स्वदेशी झालर अधिक पसंद कर रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:02 AM (IST)
दीपावली पर मेक इन इंडिया से जगमग होंगे घर
दीपावली पर मेक इन इंडिया से जगमग होंगे घर

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए झालर और फैंसी सामान से बाजार सज गया है। इस बार बाजार में मेक इन इंडिया की धूम है। बाजार में चाइनीज झालरें कम नजर आ रही हैं। ग्राहक भी चाइनीज की बजाए देश में बनी झालरों की डिमांड कर रहे हैं।

दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में हर ओर रौनक नजर आने लगी है। दीपावली के लिए झालर व फैंसी सामान का बाजार गर्म हो गया है। कोटला रोड, रामलीला चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड, आगरा गेट स्थित दुकानों पर रंग-बिरंगी झालरें जगमगाती नजर आ रही हैं। इंडियन झालरों के साथ दुकानों कमल का बल्व, ब्लूटूथ बल्व, एलइडी मल्टी कलर प्लेट, लेजर लाइट सहित अन्य आइटम सजे हैं। घरों को रोशन के लिए लोग दुकानों पर झालर व सजावटी आइटम खरीदते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि पिछले साल की अपेक्षा अच्छा कारोबार होगा।

--------5

-यह हैं मेक इन इंडिया के रेट

80 - रुपये की 10 मीटर झालर

150 - रुपये की 20 मीटर झालर

180 - रुपये की 30 मीटर झालर

250 - रुपये की 50 मीटर झालर

480 - रुपये की 100 मीटर झालर

750 - रुपये की स्ट्रिप झालर

700 - ब्लूटूथ एलइडी बल्व

550 - लेजर लाइट

150 - मल्टी कलर प्लेट

---------

चाइनीज झालर

20 - रुपये की 10 मीटर झालर

35 - रुपये की 15 मीटर झालर

220 - रुपये की 50 मीटर झालर

--------

-इस बार दीपावली के लिए 70 फीसद तक मेक इन इंडिया वाली झालरें बाजार में आई हैं। पिछले साल की अपेक्षा चाइनीज झालर की डिमांड कम है। - संतोष राजपूत -देश में बने आइटमों को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया के आइटम ही बेचने का संकल्प लिया है। अब ग्राहक भी इंडियन आइटम अधिक पसंद कर रहे हैं। - सुनील जोशी

chat bot
आपका साथी