तेज आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी

रविवार को सुबह से खिली तेज धूप में गर्मी से परेशान हुए लोग दोपहर में छाए बादल तेज आंधी चलने से मची अफरा-तफरी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:23 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:23 AM (IST)
तेज आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी
तेज आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: रविवार को सुहागनगरी में मौसम का मिजाज बदला। सुबह से तेज धूप खिली रही। दोपहर में आसमान में घने बादल छाने के बाद शाम को तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम को तेज आंधी चलने से बाजार व चौराहों पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।

सुबह से आसमान से बरसने वाली आग लोगों के शरीर को जलाने लगती है। भीषण गर्मी में दिन भर घरों में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। रात में भी लोगों को चैन भरी नींद नहीं आ रही। रविवार को सुबह से तेज धूप निकली। दोपहर 12 बजे सुभाष तिराहा, जैन नगर सहित प्रमुख चौराहों व बाजारों में तेज धूप से लोग परेशान दिखे। गर्मी के चलते घरों में कूलर, पंखे चलने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली। दोपहर तीन बजे बाद आसमान में घने बादले छाने लगे। शाम पांच बजे तेज आंधी चलने लगे, जिससे सड़कों पर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए। थोड़ी देर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि तीसरे पहर छह बजे बाद मौसम साफ होने के बाद दोबारा धूप निकली। - तेज आंधी में फटे होर्डिंग, उड़े छप्पर: टूंडला में शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। तेज आंधी चलने चौराहों पर लगे होर्डिंग्स फट गए। वहीं देहात क्षेत्र में हवाओं से कुछ जगह पर छप्पर उड़ गए। रविवार शाम करीब पांच बजे एकाएक मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाने से लगे, लेकिन कुछ देर बाद तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ देर हुई बूंदाबांदी से गर्मी से कुछ राहत मिली। शिकोहाबाद, सिरसागंज व जसराना में भी शाम को तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। -तेज आंधी में तीन घंटे गुल रही बिजली: जिले में तेज आंधी व हल्की बूंदाबांदी के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में दो घंटे तक विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही। रसूलपुर क्षेत्र में आसफाबाद व बजरंग वाटिका के निकट लाइनों पर फाल्ट हो गया। दोपहर में तीन बजे से तेज आंधी शुरू होने के साथ कर्मचारियों ने सबस्टेशन से सप्लाई बंद करा दी। मौसम सामान्य होने के बाद छह बजे बजे तक विद्युत सुचारू हो सकी।

chat bot
आपका साथी