17 मई की सुबह तक लाकडाउन से बढ़ी टेंशन

सदर बाजार में शटर गिरा चलती रहीं दुकानें जुटती रही भीड़ बगैर अनुमति वाली दुकानें भी खुलीं कहीं नजर नहीं आई सख्ती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:20 AM (IST)
17 मई की सुबह तक लाकडाउन से बढ़ी टेंशन
17 मई की सुबह तक लाकडाउन से बढ़ी टेंशन

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने 17 मई की सुबह सात बजे तक लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है, जिससे लोगों की टेंशन बढ़ गई है। रविवार को शहर में दिन भर सड़कों, बाजारों में लोगों भीड़ उमड़ती रही, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन ने लाकडाउन तोड़ने वालों पर कोई सख्ती नहीं दिखाई।

जिला प्रशासन ने सुबह नौ से दोपहर दो बजे किराना स्टोर, सब्जी व फल की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं। इसकी आड़ में सदर बाजार बजरिया, लोहा मंडी, पैमेश्वर गेट, जलेसर रोड, कोटला रोड, आसफाबाद, नगला बरी, जाटवपुरी, रसूलपुर क्षेत्र में किराना स्टोर के साथ रेडीमेड, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य गैर जरूरी दुकानें खुली रहीं। सदर बाजार में दोपहर में अधिकांश दुकानदार शटर गिराकर अंदर सामान की बिक्री करते रहे। पुलिस का सायरन बजते ही दुकानदारों में भगदड़ मच जाती। थाना दक्षिण के पीछे बजरियों में किराना स्टोर सहित अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़भाड़ नजर आए। यहां जाम जैसे हालत बने रहे, लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की अनदेखी से तमाम लोग बिना काम के लोग दिन भर सड़कों पर घूमते रहे। -लाकडाउन तोड़ने पर दुकानदारों के काटे चालान: कस्बा मक्खनपुर में लाकडाउन का पालन कराने के लिए थाना प्रभारी योगेश शर्मा, एसआई प्रवीन कुमार ने टीम के साथ ने सख्ती से अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर बिना वजह घूमते मिले दो दर्जन लोगों के चालान काटे गए। दोपहर में पुलिस चौकी के सामने विजय कलेक्शन, विजय ज्वैलर्स की दुकान के अंदर शटर बंद कर सामान की बिक्री हो रही थी। पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ लाकडाउन तोड़ने पर चालान काटे। - बिना वजह घूमते दो दर्जन लोग पुलिस ने थाने में बिठाए: शिकोहाबाद में लाकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने रविवार को सख्ती दिखाई। सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक ने सादा वर्दी में नगर में भ्रमण किया। इस दौरान कटरा बाजार, बडा बाजार, पक्का तालाब में बिना वजह सड़कों पर घूमते दो दर्जन से अधिक लोगो को पकड़ कर थाने में बिठा दिया। सभी लोगों के एक-एक हजार के चालान काटे गए। कुछ लोगों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी