सरकारी ट्रामा सेंटर गेट पर बैरियर, पुलिस की लगी ड्यूटी

हंगामा और सेंटर पर तीमारदारों की भीड़ रोकने को की गई व्यवस्था बुधवार को तीन बार हुआ था हंगामा फार्मेसिस्ट की हुई थी पिटाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:19 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:19 AM (IST)
सरकारी ट्रामा सेंटर गेट पर बैरियर, पुलिस की लगी ड्यूटी
सरकारी ट्रामा सेंटर गेट पर बैरियर, पुलिस की लगी ड्यूटी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: बुधवार को तीन बार हुए हंगामे और मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार सुबह सरकारी ट्रामा सेंटर पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी। गेट पर बैरियर भी लगवाए गए हैं। एक रोगी के साथ एक तीमारदार को अस्पताल में रहने की अनुमति दी जा रही है।

बुधवार को इस अस्पताल में दोपहर से लेकर देर रात तक तीन बार हंगामा हुआ था। इस दौरान तोड़फोड़ करने के साथ ही फार्मासिस्ट करन सिंह से मारपीट भी की गई थी। उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया था। इसके खिलाफ गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मी लामबंद हो गए थे। एसपी सिटी मुकेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी। शुक्रवार सुबह आठ बजे से पहले ही सरकारी ट्रामा सेंटर परिसर में आधा दर्जन से अधिक पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई थी। गेट पर यातायात पुलिस के दो बैरियर भी लगवाए गए हैं।

सीएमएस डा. आलोक कुमार ने बताया कि अस्पताल में भीड़ कम करने के उद्देश्य से एक रोगी के साथ एक तीमारदार को ही रहने की अनुमति दी जाएगी। - दूसरे वार्डो में भिजवाए गए रोगी

सरकारी ट्रामा सेंटर में रोगियों की भीड़ भी कम की जा रही है। शुक्रवार सुबह कुछ रोगी यहां से सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (सारी) और अन्य वार्डों में रेफर किए गए। बता दें कि एक पखवाड़े से यहां जगह की कमी से ब्रेंच पर लिटाकर भी रोगियों का इलाज किया जा रहा था। मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा. संगीता अनेजा ने बताया कि ट्रामा सेंटर पर रोगियों को प्राथमिक इलाज के बाद वार्डो में रेफर किया जाएगा। - वार्ड पांच में भी भर्ती कराए जाएंगे संदिग्ध रोगी

स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के वार्ड पांच में अभी बच्चे भर्ती किए जाते हैं। इसे खाली कराकर ऐसे रोगी भर्ती किए जाएंगे जो कोरोना पाजिटिव नहीं होंगे लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत होगी। - सरकारी ट्रामा सेंटर पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ी

मेडिकल कालेज की प्रिसिपल डा. अनेजा ने बताया कि सरकारी ट्रामा सेंटर पर एक और एंबुलेंस बढ़ा दी गई है। तीन सरकारी एंबुलेंस पहले से हैं। इस तरह अब एंबुलेंस की संख्या चार हो गई है। चौथी एंबुलेंस किराए पर है, जिसे सरकारी ट्रामा सेंटर पर रखा जाएगा। ट्रामा सेंटर से वार्ड में शिफ्ट किए जाने वाले मरीज इसी एम्बुलेंस से भेजे जाएंगे।

---

chat bot
आपका साथी