11.67 करोड़ से स्टेशन रोड की स्मार्ट होगी बिजली

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विद्युत विभाग करेगा कार्य जैन मंदिर से स्टेशन तक अंडरग्राउंड हो जाएगी विद्युत व्यवस्था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:04 AM (IST)
11.67 करोड़ से स्टेशन रोड की स्मार्ट होगी बिजली
11.67 करोड़ से स्टेशन रोड की स्मार्ट होगी बिजली

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद : स्मार्ट सिटी में जैन मंदिर से स्टेशन रोड तक विद्युत व्यवस्था जल्द स्मार्ट हो जाएगी। मुख्य मार्ग से हाइटेंशन लाइनें, विद्युत पोल के साथ ट्रांसफारमर पूरी तरह गायब हो जाएंगे। स्टेशन रोड को स्मार्ट बनाने में 11.67 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जैन मंदिर से स्टेशन रोड तक मुख्य मार्ग को स्मार्ट बनाने की तेजी से कवायद चल रही है। शासन स्तर पर स्टेशन रोड का स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग का सर्वे कराकर 30.57 करोड़ की डीपीआर शासन को भेज दी है। इसमें जैन मंदिर से स्टेशन रोड तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह स्मार्ट बनाने पर 11.67 करोड़ का बजट खर्च किया जाना है। शासन से बजट मिलते ही विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी, 11 केवी लाइन व विद्युत पोल हटवा कर अंडरग्राउंड लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मुख्य मार्ग पर रखे ट्रांसफारमर भी हटाए जाएंगे, जिससे पूरा मार्ग चौड़ा व आकर्षक नजर आएगा। - विद्युतीकरण के बाद शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण कार्य

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विद्युत विभाग द्वारा पहले पूरी विद्युत व्यवस्था को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। -जाम व अतिक्रमण के चलते यात्रियों की छूट जाती है ट्रेन

जैन मंदिर से गांधी पार्क होते हुए रेलवे स्टेशन तक पग-पग पर अतिक्रमण होने के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन रोड पर अक्सर जाम रहने के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट जाती हैं। पूरा मार्ग स्मार्ट होने के बाद लोगों को जाम व अतिक्रमण से काफी राहत मिल सकेगी। -स्टेशन रोड पर विद्युत व्यवस्था अंडरग्राउंड करने के लिए 11.67 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए पाइप डाल कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्युत विभाग का कार्य शुरू होगा।

- एके पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत

chat bot
आपका साथी