आफत के दौर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित, जनता रही परेशान

रैपुरा फीडर की लाइन में ब्रेकडाउन से बंद हुआ था प्लांट जलकल विभाग ने कई क्षेत्रों में टैंकरों से कराई जलापूर्ति।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:24 AM (IST)
आफत के दौर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित, जनता रही परेशान
आफत के दौर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित, जनता रही परेशान

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: तेज बारिश में विद्युत लाइन पर फाल्ट होने से सैलई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 25 घंटे तक बंद रहा। इससे पूरे शहर में गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह गंगाजल की सप्लाई नहीं हो सकी। घरों में पानी न आने पर लोगों ने सुबह से नगर निगम व जल निगम अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया। कंट्रोल रूम का नंबर भी लगातार बजता रहा। सुबह दस बजे फाल्ट ठीक होने के बाद प्लांट चालू हो सका।

गुरुवार को सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों पर फाल्ट होने, पोल टूटने से बिजली का संकट गहरा गया। सुबह नौ बजे रैपुरा फीडर से जुड़ी 11 केवी लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे सैलई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गया। प्लांट की बिजली जाते ही नगर निगम व जल निगम की टेंशन बढ़ गई। वह जल्द फाल्ट ठीक कराने के लिए विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ को फोन करते रहे, लेकिन देर रात तक लगातार बारिश होने से कर्मचारियों को फाल्ट दूर करने में सफलता नहीं मिली। इसके चलते गुरुवार की शाम व शुक्रवार को सुबह शहर में गंगाजल की सप्लाई नहीं हो सकी। सुबह घरों में लोग नहाने-धोने को भी परेशान रहे। जलकल विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर तीन दर्जन से अधिक टैंकरों से जलापूर्ति कराई गई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकी। - इन क्षेत्रों में टैंकरों से कराई जलापूर्ति : सुहाग नगर, आर्य नगर, कोटला रोड, किशन नगर, नगला पानसहाय, चंद्रवार गेट, नगला मिर्जा, अब्बास नगर, गोपाल नगर, बजरिया, गढ़ैया मुहल्ला, नगला बरी, जलेसर रोड, मुरली नगर, रैपुरा, श्रीनगर, देवकी नगर आदि। -वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर लाइट खराब होने के कारण शहर में गंगाजल की सप्लाई नहीं हो सकी। सुबह दस बजे फाल्ट ठीक होने के बाद प्लांट चालू हो गया है, जिससे शहर में शाम की सप्लाई शुरू करा दी है।

- आरबी राजपूत, जीएम जलकल

chat bot
आपका साथी