बिना अनुमति ननि सीमा में रोड कटिग पर होगी सख्त कार्रवाई

बारिश के मौसम में हादसे की संभावना के चलते 31 तक लगी रोक जल निगम गेल दूरसंचार सहित अन्य विभागों को भेजा गया पत्र।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:09 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:09 AM (IST)
बिना अनुमति ननि सीमा में रोड कटिग पर होगी सख्त कार्रवाई
बिना अनुमति ननि सीमा में रोड कटिग पर होगी सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: नगर निगम सीमा के अंतर्गत कोई सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी व प्राइवेट संस्थाएं 31 अगस्त तक रोड कटिंग नहीं कर सकेंगी। बिना अनुमति सड़क खोदने की शिकायत पर नगर निगम द्वारा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी से जल निगम सहित विभिन्न विभागों द्वारा शहर में लाइन बिछाने को जगह-जगह सड़कें खोदी जा रही हैं। कार्य पूरा होने के बावजूद मानक के अनुरूप सड़कें ठीक नहीं हो रही है। इधर पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ हादसे की संभावना बनी रहती है। कई क्षेत्रों में दूषित पेयजल से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में हादसों की संभावना को देखते हुए नगर निगम सीमा में 31 अगस्त तक रोड कटिग पर रोक लगाई है। इसके बावजूद बिना अनुमति किसी सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी व प्राइवेट संस्था द्वारा विभाग द्वारा सड़क खोदने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोड कटिंग न करने के संबंध में जल निगम, गेल, दूरसंचार विभाग सहित संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है। - लाइन डालने के बाद सड़क ठीक करना भूले अधिकारी

जल निगम व जलकल विभाग द्वारा पेयजल समस्या के लिए हिमायूंपुर, सुहाग नगर, देव नगर, नई बस्ती सहित कई क्षेत्रों में पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन अब तक संबंधित विभागों द्वारा सड़कें ठीक नहीं कराई गई। हिमायूंपुर व सुहाग नगर में आठ दिन से सड़कें खोदी हुई पड़ी हैं, जिससे लोगों को हादसे का डर बना रहता है।

chat bot
आपका साथी