सुहागनगरी में झमाझम बारिश, डूबी सड़कें, जगह-जगह जलभराव

दोपहर में अचानक बदला मौसम गरज के साथ जमकर बरसे मेघा हाईवे से सटे सर्विस रोड मुख्य मार्गो के साथ निचले इलाके पानी में डूबे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:10 AM (IST)
सुहागनगरी में झमाझम बारिश, डूबी सड़कें, जगह-जगह जलभराव
सुहागनगरी में झमाझम बारिश, डूबी सड़कें, जगह-जगह जलभराव

जागरण टीम, फीरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गो से लेकर कच्चे रास्ते पानी में डूब गए। दोपहर 12 से शुरू हुआ तेज बरसात का दौर देर शाम तक चलता रहा, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलीं, वहीं जगह-जगह जलभराव होने से राहगीर व वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई।

रात भर रुक-रुक कर बरसात होने के बाद शुक्रवार को सुबह मौसम खुला रहा। दोपहर 12 बजे से आसमान में बादल गरजने लगे। बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बरसात शुरू हो गई, जिससे सड़कों से गुजर रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए। युवा व बच्चे सड़कों पर तेज बारिश का आनंद लेते रहे। शहर में देर शाम तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। हाईवे से सटे सर्विस रोड जैन नगर, महावीर नगर, जिला अस्पताल के सामने, नगर निगम मार्केट, रोडवेज बस स्टैंड, गांधी पार्क, करबला, मथुरा नगर, तिलक नगर, बोधाश्रम, दम्मामल नगर, नगला बरी, शीतल खां, जाटवपुरी, रामगढ़ रोड, कश्मीरी गेट, हाजीपुरा, नालबंद, उर्दू नगर, लालपुर सहित नई आबादी के इलाके पानी में डूब गए, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजार में कोई ग्राहक न होने से दुकानदार हाथ पर धरे बैठे नजर आए।

------

जल निकासी को दौड़ती रही ननि की टीमें

शहर में जल निकासी के लिए नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जल निगम की टीमें शाम तक शहर में दौड़ती रहीं। सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले व नालियों से कूड़ा साफ कराकर जल निकासी कराई गई।

----

- तेज बारिश ने किसानों की बढ़ाई धड़कन: कस्बा खैरगढ़ में शुक्रवार को तेज बारिश होने से किसानों की धड़कनें बढ़ गईं। किसानों का कहना है कि लगातार तेज बारिश होती रही तो बाजरा, मिर्च, धनियां, टमाटर की फसलें नहीं हो पाएंगी। पिछले कई दिनों से तेज बारिश होने के कारण किसानों की नींद उड़ गई है।

----

- टूंडला: गलियां जलमग्न, घरों में घुसा पानी: टूंडला में बारिश ने पालिका की व्यवस्थाओं पोल खोल दी। नगर की हर गली में नालियां उफन पड़ी। अधिकांश मुहल्लों में गलियां जलमग्न होने से लोग परेशान रहे। एटा रोड पर कई जगह पर पानी में वाहन भी बंद हो गए। तेज बारिश में मुख्य बाजार से लेकर शिवपुरी, इंद्रानगर, टूंडली रोड, तेल मिल रोड एवं अन्य निचले इलाकों में काफी पानी भर गया।

------

शिकोहाबाद में दुकानों में भरा बारिश का पानी, लोगों में आक्रोश

शिकोहाबाद में तेज बारिश से हाईवे से सटे सर्विस रोड व निचले इलाकों में काफी जलभराव हो गया। बारिश का पानी घरों में दुकानों के अंदर भरने से लोगों में एनएचएआइ के खिलाफ आक्रोश दिखा। तेज बारिश होने से नगर में हाईवे से सटे सर्विस रोड के मुख्य नाले का पानी ओवर फ्लो हो गया, जिससे प्रतापपुर चौराहा, अतुल बिहार, गंगा नगर में काफी जलभराव होने के साथ कई घरों में पानी भर गया। साथ पंजाबी कालोनी, तहसील तिराहा, कटरा बाजार, रुकनपुर, आवास विकास कालोनी सहित अधिकांश मुहल्लों में गलियां पानी में डूब गईं। लोगों का कहना है कि एनएचएआइ द्वारा सर्विस रोड को ऊंचा नहीं बनाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी