हुंडावाला बाग में श्रमिकों के भुगतान को लेकर हुआ हंगामा

श्रमिकों की शिकायत पर स्टाक पर भुगतान करने पहुंचे उपसभापति गोदाम स्वामी ने लगाया अभद्रता का आरोप पहुंचा पुलिस फोर्स।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:52 AM (IST)
हुंडावाला बाग में श्रमिकों के भुगतान को लेकर हुआ हंगामा
हुंडावाला बाग में श्रमिकों के भुगतान को लेकर हुआ हंगामा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ला हुंडावाला बाग पर दोपहर 11 बजे उपसभापति द्वारा श्रमिकों का भुगतान कराने के लिए दबाव बनाने पर गोदाम स्वामियों ने जमकर हंगामा कर दिया। उन्होंने उपसभापति पर अभद्रता व चौथ वसूली के आरोप लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।

नगर निगम के उपसभापति योगेश शंखवार दोपहर में उर्वशी चौराहे के निकट स्थित एस. महेश एंड चूड़ी गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने स्टाक स्वामी महेश गुप्ता से श्रमिकों का तीन हजार की दर से भुगतान करने को कहा। स्टाक स्वामी ने कहा कि अभी हमने गोदाम खोला है, सुबह कहां से भुगतान कर दें। श्रमिकों का जो भी भुगतान है, वह शाम तक कर दिया जाएगा। स्टाक स्वामी का आरोप है कि उपसभापति ने तत्काल भुगतान करने के लिए धमकी देने के साथ अभद्रता की। हंगामे की सूचना पर थाना दक्षिण से पुलिस फोर्स के साथ श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी ने उपसभापति को समझाया कि यदि श्रमिकों की कोई समस्या है तो वह डीएम व एएलसी से लिखित शिकायत करें। प्रशासन द्वारा संबंधित स्टाक स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी। उनको समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया है। -सुबह कुछ श्रमिकों ने मेरे आवास पर आकर भुगतान करने की शिकायत की थी। उनकी समस्या समाधान के लिए मैं स्टाक पर गया था। तभी कई स्टाक वालों ने एकत्रित होकर हंगामा कर दिया। चौथ वसूली का आरोप गलत है। -योगेश शंखवार, उपसभापति

chat bot
आपका साथी