ऊर्जा मंत्रालय तक पहुंचा बिजली संकट का मामला

रसूलपुर क्षेत्र में बिजली संकट पर पार्षद से फोन पर ली गई जानकारी एक्सईएन व एसडीओ को पूछे नंबर जल्द समाधान का दिया आश्वासन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 06:04 AM (IST)
ऊर्जा मंत्रालय तक पहुंचा बिजली संकट का मामला
ऊर्जा मंत्रालय तक पहुंचा बिजली संकट का मामला

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शहर के रसूलपुर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े कई मुहल्लों में बिजली संकट का मामला ऊर्जा मंत्रालय तक पहुंच गया। गुरुवार की शाम ऊर्जा मंत्रालय से वार्ड 66 के पार्षद को सीधे फोन कर बिजली समस्या के बारे में जानकारी ली गई।

रसूलपुर विद्युत सबस्टेशन पर दस-दस एमवीए के दो ट्रांसफारमर स्थापित हैं। इनके जरिए सबस्टेशन से जुड़े दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में विद्युत सप्लाई दी जाती है। भीषण गर्मी में रसूलपुर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली का संकट बढ़ गया है, जिससे लोग बिजली व पेयजल समस्या से परेशान हैं। वार्ड 66 के पार्षद शाहिद अंसारी द्वारा बिजली संकट को लेकर शासन-प्रशासन तक मामला उठाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि द्वारा पार्षद को फोन कर बिजली समस्या के बारे में जानकारी ली गई। पार्षद ने बताया कि गर्मी के मौसम में पिछले दस दिनों से लगातार बिजली की समस्या हो रही है। विद्युत उपकरण व लाइनों पर फाल्ट होने के कारण बमुश्किल 12-14 घंटे बिजली मिल रही है। सुबह से शाम तक कई बार बिजली आने-जाने का दौर बना रहता है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

- रसूलपुर सबस्टेशन से इन मुहल्लों में होती है विद्युत सप्लाई : अशरफ गंज, मसरूर गंज, बजरंग वाटिका, हुंडा वाला बाग, जाटवपुरी, नालबंद, रसूलपुर, आगाशाह मस्जिद, मुहम्मद गंज, शीशग्रान, गालिब नगर सहित अन्य मुहल्लों में विद्युत सप्लाई दी जाती है।

- हर माह 60-70 फीसद चोरी हो रही बिजली : विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो रसूलपुर विद्युत सबस्टेशन पर आने वाली बिजली में से हर माह 60-70 फीसद बिजली चोरी हो जाती है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष मात्र 35-40 फीसद ही राजस्व आता है। -गर्मी के सीजन में विद्युत उपकरणों पर लाइनों पर अधिक लोड पड़ रहा है, जिससे फाल्ट अधिक हो रहे हैं। यदि लोग बिजली चोरी बंद कर दें तो लाइनों पर फाल्ट व ब्रेकडाउन कम हो जाएंगे।

-उदयवीर सिंह, एसडीओ

chat bot
आपका साथी