रिमझिम बारिश से गिरा तापमान, खुशनुमा रहा मौसम

दोपहर में निकली थी धूप शाम ढलने के बाद फिर से हुए बारिश सड़कों पर राहगीर व दोपहिया चालकों ने लिया बारिश का आनंद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:09 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:09 AM (IST)
रिमझिम बारिश से गिरा तापमान, खुशनुमा रहा मौसम
रिमझिम बारिश से गिरा तापमान, खुशनुमा रहा मौसम

जागरण टीम, फीरोजाबाद: मंगलवार को सुहागनगरी में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सुहाना हो गया। दोपहर में तेज बारिश के बाद शाम को दोबारा बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 22 डिग्री रिकार्ड किया गया।

जिले में सोमवार की रात में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं। मंगलवार को सुबह दस बजे से रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। सुबह हल्की बारिश होने से पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। दोपहर 12 बजे बाद 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। जैन मंदिर, सुभाष तिराहा, सदर बाजार, सुहाग नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में राहगीर व दोपहिया वाहन चालक आनंद लेते रहे। दोपहर एक बजे बाद मौसम साफ होने के बाद तेज धूप खिली। दोपहर में धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। शाम पांच बजे बाद आसमान में दोबारा घने बादल छाने के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। - हल्की बारिश फसलों के लिए लाभदायक: मंगलवार को तहसील व कस्बों में सुबह से हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शिकोहाबाद में सुबह दस बजे से हल्की बूंदाबांदी होती रही। दिनभर बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज ठंडा रहा। टूंडला, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना, नारखी, फरिहा एका में भी बूंदाबांदी हुई। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश मक्का, उर्द, मूंगफली, तोरई, लौकी, टमाटर सहित अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है।

-कई घंटे तक गायब रही बिजली: मंगलवार को सुबह से हल्की बारिश शुरू होने के बाद बिजली भी शाम तक झटके खाते रहे। सुहाग नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, गांधी पार्क, रसूलपुर, रामनगर, लेबर कालोनी सहित अन्य सबस्टेशन से जुड़े मुहल्लों में सुबह दस बजे दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं आई। इससे सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में घंटों जेनरेटर चलते रहे।

chat bot
आपका साथी