3194 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 9975 में होगी जंग

पंचायत के चारों पदों पर 1067 प्रत्याशियों ने बिना लड़े छोड़ा मैदान सोमवार को पदवार मतपत्रों की डिमांड तैयार करने में जुटे रहे आरओ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:50 AM (IST)
3194 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 9975 में होगी जंग
3194 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 9975 में होगी जंग

जागरण टीम, फीरोजाबाद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। नामांकन, जांच और नाम वापस के बाद चारों पदों पर अब कुल 9975 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। जबकि बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के 3194 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सोमवार को आरओ और एआरओ पदवार मतपत्रों की डिमांड तैयार करने में जुटे रहे।

13 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। अब 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी चल रही है। सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला पंचायत के आरओ जितेंद्र सिंह और एआरओ विनय कुमार यादव वार्डवार मतपत्रों की मांग तैयार करने में माथापच्ची करते रहे, लेकिन वार्डवार मतदाताओं की संख्या का रिकार्ड न होने के कारण रात तक संख्या तय नहीं हो पाई। आरओ ने बताया कि काम मंगलवार की सुबह तक पूरा हो पाएगा। ब्लाक कार्यालयों में भी यही काम हुआ। सदर ब्लाक में रविवार को चुनाव चिह्न की सूची चस्पा न होने के कारण सोमवार को ब्लाक पहुंचे प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक परेशान दिखे। जो रविवार को नहीं आ सके थे, वे चुनाव चिह्न लेने को काफी देर इंतजार करते रहे। 10 बजे के बाद पहुंचे आरओ, एआरओ ने तीसरे पहर चार बजे तक मतपत्रों की मांग तैयार की।

अब तक तैयार अंतिम सूची के मुताबिक जिपं के 33 वार्डो पर 500 नामांकन में से 21 ने नामांकन वापस ले लिए। वहीं 29 रद हो गए। इसी तरह क्षेत्र पंचायत में हुए 3703 नामांकन में से 269 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए और 29 खारिज हो गए। वहीं 33 निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। प्रधान पद पर 667 नामांकन वापस हुए और 26 खारिज हो गए।

-----

जिले में इतनों के बीच जीत को जंग

450 जिला पंचायत के 33 वार्ड में प्रत्याशी

3372 क्षेत्र पंचायत के 817 वार्ड में प्रत्याशी

5102 ग्राम प्रधान के 564 पदों पर प्रत्याशी

1501 ग्राम पंचायत सदस्य के 7196 पदों पर प्रत्याशी

----

ग्राम पंचायत सदस्य के तीन हजार से अधिक पदों पर होगा उपचुनाव

7196 ग्राम पंचायत सदस्यों की तुलना में केवल 5040 नामांकन ही आए थे। इनमें से भी 267 निरस्त हो गए और 131 ने नाम वापस ले लिए। वहीं 3161 निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि ग्राम पंचायत सदस्य के तीन हजार से अधिक पदों पर आयोग को उपचुनाव कराना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी