जेई की पिटाई मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

-बिजली चोरी पकड़ने पर किया था हमला तोड़ दिया था मोबाइल -मुकदमा दर्ज कराने के लिए देर रात थाने पर जमे रहे विद्युत कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:30 AM (IST)
जेई की पिटाई मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जेई की पिटाई मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद: स्टेशन रोड पर बिजली चेकिग के दौरान कुछ लोगों ने जेई की पिटाई कर दी थी। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया। पुलिस ने देर रात सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शनिवार को दोपहर ढाई बजे माधोगंज विद्युत सबस्टेशन पर तैनात जेई अनिल कुमार स्टेशन रोड पर चेकिग कर रहे थे। जैन धर्मशाला के निकट कृष्णा कम्युनिकेशन प्वाइंट पर मीटर में गड़बड़ी की आशंका पर छत पर चढ़कर केबल चेक कर रहे थे। जेई के अनुसार केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। कर्मचारी उसकी वीडियो रिकार्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान धक्का लगने से संविदा कर्मचारी अनिल कुमार नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके पैर में चोट आई।

इस मामले में पीड़ित जेई ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। रात में दूसरे क्षेत्र के कुछ जेई और कर्मचारी थाने पहुंच गए। उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। एसआई ओमपाल सिंह ने बताया कि आरोपित भानु प्रताप उर्फ टीटू, मोनू व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी