सड़क पर उतरे नलकूप ऑपरेटर, मांगी भीख

- दो महीने से नहीं मिला वेतन जलकल से निकाला मार्च जमकर की नारेबाजी - अन्य ठेका कर्मचारी भी हुए शामिल डीएम नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:20 AM (IST)
सड़क पर उतरे नलकूप ऑपरेटर, मांगी भीख
सड़क पर उतरे नलकूप ऑपरेटर, मांगी भीख

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दो माह से वेतन न मिलने से परेशान नगर निगम के नलकूप ऑपरेटर और अन्य ठेका कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। हाथ में प्लास्टिक का मग लेकर राह चलते लोगों से भीख मांगी और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्काल वेतन न दिए जाने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी गई है।

शहर में नलकूपों से जलापूर्ति होती है। नलकूपों के संचालन का ठेका नगर निगम ने उठाया है। इसके साथ ही जलकल विभाग में बेलदार और इलेक्ट्रीशियन भी ठेके के माध्यम से रखे गए हैं। इन सभी की ठेका फर्म एक ही है। पिछले दिनों नलकूप संचालन करने वाली फर्म को लेकर मेयर ने जांच शुरू करवाई थी। इसके बाद ऑपरेटर्स की एसोसिएशन बनीं और सपा पार्षद मुनेंद्र यादव अध्यक्ष बन गए। शुक्रवार सुबह दस बजे पंप ऑपरेटर, बेलदार व इलेक्ट्रीशियनों ने जलकल से जुलूस शुरू किया। हाथों में प्लास्टिक के मग लेकर रोडवेज बस स्टैंड, सुभाष तिराहा, जैन मंदिर तक राहगीरों व वाहन चालकों को रोक कर भीख मांगी। जुलूस गांधी पार्क होकर जलकल विभाग में पहुंचकर समाप्त हुआ। पंप चालकों का कहना है कि शहर की पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हम लोग दिन-रात नलकूपों पर ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा वेतन न देकर हमें बिना वजह परेशान किया जा रहा है। अगस्त से लेकर अब तक वेतन मिला है। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इस संबंध में डीएम और नगरायुक्त को पूर्व में ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। हम भीख मांग रहे हैं और इससे मिलने वाला पैसा मेयर और नगरायुक्त को देंगे। जल्दी मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा। 'निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मेयर ने फर्म की जांच के लिए डीएम को पत्र लिखा था। डीएम ने जांच समिति गठित की है। जांच समिति की रिपोर्ट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा।'

विजय कुमार, नगरायुक्त

chat bot
आपका साथी