बाबू से गाली गलौज प्रकरण में पार्षदों पर मुकदमा दर्ज

-मुकदमा दर्ज कराने को थाने में डेरा जमाए रहे कर्मचारी नेता -पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई को ननि में कर्मचारियों ने किया था हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:33 AM (IST)
बाबू से गाली गलौज प्रकरण में पार्षदों पर मुकदमा दर्ज
बाबू से गाली गलौज प्रकरण में पार्षदों पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: वर्कशॉप में बाबू से अभद्रता, गाली गलौज व सरकारी रिकॉर्ड छीनने के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो नामित पार्षद व एक पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कर्मचारियों का आक्रोश शांत हुआ।

नगर निगम वर्कशॉप में कार्यरत बाबू अंबरीश वर्मा के आरोप के मुताबिक गुरुवार की शाम सात मनोनीत भाजपा पार्षद उदय ठाकुर, सुरेंद्र राठौर व पार्षद प्रतिनिधि मनोज ताऊ गाली गलौज कर सरकारी फाइलें छीन ले गए। इसके विरोध में कर्मचारियों ने नगर निगम में तालाबंदी कर पार्षदों के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी पार्षदों पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो आंदोलन करेंगे। मामले में संबंधित बाबू द्वारा थाने में तहरीर दी गई,लेकिन पुलिस ने सुबह तक मुकदमा नहीं लिखा। इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। दोपहर 12 बजे तक तमाम कर्मचारी जलकल विभाग में विरोध प्रदर्शन करते। इधर कर्मचारी नेता जेपी बघेल पदाधिकारियों के साथ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दोपहर तक थाना उत्तर में डेरा जमाए रहे। तब पुलिस ने दोषी पार्षदों के खिलाफ मुकदमा लिखा। थाना उत्तर इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाबू की तहरीर पर नामित पार्षद उदय ठाकुर, सुरेंद्र राठौर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज ताऊ के खिलाफ गाली गलौज, अभिलेख फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

महिला पार्षद ने बुलाई बैठक

वार्ड 51 की पार्षद विनीता अग्रवाल ने पत्र जारी कर नगर निगम में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए पार्षदों की रविवार सुबह दस बजे अग्रवाल धर्मशाला नंबर एक में बैठक बुलाई है।

chat bot
आपका साथी