याद आया कक्षा चार का पाठ, बचा ली मालगाड़ी

-छात्र देवेंद्र ने लाल बनियान लहरा कर रोक ली आग लगी मालगाड़ी -पहले जानकार की बाइक लेकर ट्रेन के साथ दौड़ा फिर ट्रैक पर आ गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:10 AM (IST)
याद आया कक्षा चार का पाठ, बचा ली मालगाड़ी
याद आया कक्षा चार का पाठ, बचा ली मालगाड़ी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: कक्षा चार का पाठ आपको याद होगा। इसमें बच्चे ने लाल बनियान दिखाकर ट्रेन रोक दी थी। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र देवेंद्र राठौर उर्फ भगवान ने भी कक्षा चार में यह पढ़ा था। शुक्रवार को जब कंटेनर में आग लगी मालगाड़ी दौड़ रही थी तो उसे पाठ याद आ गया। उसने अपनी लाल बनियान दिखाकर मालगाड़ी को रोक लिया।

मालगाड़ी को बर्निग ट्रेन बनने से बचाने वाला देवेंद्र रामनगर गांव का रहने वाला है। बकौल देवेंद्र शुक्रवार की शाम कानपुर से दादरी जा रही मालगाड़ी के 12वें कंटेनर से आग की लपटें निकल रहीं थी। आग देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया, लेकिन उनकी आवाज ड्राइवर तक नहीं पहुंच रही थी। कंटेनर में आग बढ़ती जा रही थी। उसने परिचित की बाइक ली और सर्विस रोड से तेज रफ्तार बाइक चलाकर ट्रेन से आगे पहुंचा। चंद्रवार गेट से पहले उसने बाइक सड़क किनारे छोड़ दी और खुद ट्रैक पर चढ़ गया। हाथ हिलाकर ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। मगर, ड्राइवर ने उसे ही ट्रैक से हटाने को हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने लाल रंग की बनियान लहरा दी। ट्रेन रुकने के बाद ड्राइवर ने डांटने के अंदाज में ट्रेन रुकवाने का कारण पूछा, तो वह डर गया और घर आ गया। बाद में जब वह वापस आया तब आरपीएफ के एसआइ ने उसके बयान दर्ज किए।

------------------------

'कंटेनर प्राइवेट कंपनी के थे। इसके जेनरेटर में आग लगी थी। कारण पता किया जा रहा है। किसी युवक द्वारा ट्रेन रुकवाने की जानकारी अभी नहीं मिली है।'

-केशव त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी-प्रयागराज मंडल

chat bot
आपका साथी