खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, पांच नमूना संकलित किए

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मिल्क केक बर्फी खोया पेठ और दो स्थानों से साबूदाना के नमूना संकलित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:19 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:20 AM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, पांच नमूना संकलित किए
खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, पांच नमूना संकलित किए

फीरोजाबाद, जासं: शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने पांच स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मिलावट के संदेह में मिल्क केक, बर्फी, खोया, पेठा और दो स्थानों से साबूदाना के नमूना संकलित किए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा के नेतृत्व में टीम बघेल कालोनी स्थित संचालित रामनिवास की मिठाई निर्माण इकाई पर पहुंची। यहां सोनपपड़ी, मिल्क केक, बर्फी बनाई जा रही थी। किसी भी पैकिग डिब्बों पर वेस्ट बिफोर डेट नहीं लिखी थी। मिलावट होने के संदेह में मिल्क केक और बर्फी का नमूना संकलित किया। इसके बाद सैलई रोड से विजय किराना स्टोर और कोटला रोड से सार्थक किराना स्टोर से साबूदाना, गढ़ी तिवारी स्थित पेठा निर्माता नेत्रपाल के यहां से पेठा और फतेहाबाद रोड नगला चूरा से सोखेंद्र के यहां से खोया का नमूना संकलित किया गया। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कार्रवाई के दौरान ओमप्रकाश सिंह, अनिल शंखवार, रविभान सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी