धान की लक्ष्य से 21 गुना हुई खरीद

-एमएसपी पर पिछले दो सालों में बिल्कुल भी नहीं हुई थी सरकारी खरीद 31 जनवरी तक खुले रहेंगे क्रय केंद्र 25 गुना तक होने का अनुमान।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:11 AM (IST)
धान की लक्ष्य से 21 गुना हुई खरीद
धान की लक्ष्य से 21 गुना हुई खरीद

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: किसान आंदोलन में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का मुद्दा भी छाया है। वहीं जिले ने एमएसपी पर धान की सरकारी खरीद का रिकार्ड बना लिया है। यहां लक्ष्य से 21 गुना अधिक खरीद कर ली गई है, जबकि खरीद अभी बंद नहीं हुई है। यह 31 जनवरी तक चलेगी।

धान की सरकारी खरीद के लिए जिले में हर साल की तरह छह क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जो पिछले साल एक अक्टूबर से चालू हो गए थे। शुरूआत में खरीद की गति काफी धीमी रही, लेकिन नवंबर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया। अब स्थिति ये है कि 100 मीट्रिक टन (एमटी) के लक्ष्य की सापेक्ष 14 जनवरी तक 2167 टन की खरीद हो चुकी है। जबकि इससे पहले के दो सालों में बिल्कुल भी खरीद नहीं हुई थी। लक्ष्य तब भी इतना ही था। शिकोहाबाद में हुई सबसे अधिक खरीद:

धान खरीद में शिकोहाबाद मंडी परिसर में खुले खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर सबसे अधिक खरीद हुई है। इस केंद्र को 15 एमटी खरीद का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन यहां 935 एमटी धान अब तक खरीदा जा चुका है। वहीं खाद्य विभाग के सिरसागंज मंडी में खुले केंद्र पर सबसे कम 34 एमटी धान खरीदा गया है। -क्रय केंद्र----लक्ष्य----खरीद

-शिकोहाबाद मंडी--15---935.60

-सिरसागंज मंडी--15--34.16

-एका पीडीएस गोदाम--20--566

-साधन सहकारी समिति एका--15--43.30

-साधन सह. समिति भरतपुर--15--43.30

-जसराना मंडी--20--545.44

-नोट आंकड़े 14 जनवरी तक के हैं। लक्ष्य और खरीद की मात्रा मीट्रिक टन में है। -1868 रुपये है न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति कुंतल:

-519 किसानों ने बेचा धान

-373.122 लाख रुपये का हो चुका है भुगतान

-31.82 लाख रुपये के भुगतान की प्रक्रिया जारी धान की खरीद अभी चल रही है। अंतिम दिन तक लक्ष्य से 25 गुना अधिक खरीद होने का अनुमान है। किसानों को धान की कीमत का भुगतान भी तेजी से हो रहा है।

- प्रवीन प्रकाश श्रीवास्तव

-जिला खाद्य विपणन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी