उम्मीदों की पटरी पर धीमी चली मतदान एक्सप्रेस

फीरोजाबादजागरण संवाददाता। सुहागनगरी में मतदान एक्सप्रेस उम्मीद की पटरी पर दौड़ी मगर पिछले रिकार्ड से काफी पहले ही डिरेल हो गई। शहर से लेकर देहात तक हर तरफ खासी गिरावट नजर आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:23 AM (IST)
उम्मीदों की पटरी पर धीमी चली मतदान एक्सप्रेस
उम्मीदों की पटरी पर धीमी चली मतदान एक्सप्रेस

फीरोजाबाद,जागरण संवाददाता। सुहागनगरी में मतदान एक्सप्रेस उम्मीद की पटरी पर दौड़ी, मगर पिछले रिकार्ड से काफी पहले ही डिरेल हो गई। शहर से लेकर देहात तक हर तरफ खासी गिरावट नजर आई। पिछली बार वोटिग में रिकार्ड बनाने वाले जसराना और सिरसागंज विस क्षेत्र खासे पिछड़ गए। वोटिग के फीसद में आई गिरावट ने रिजल्ट के आंकलन को उलझा दिया। इसके साथ ही सामाजिक संगठनों की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं।

चुनाव आयोग ने इस बार वोटिग का फीसद बढ़ाने के लिए मतदान उत्सव का नया नारा दिया था। इसके लिए प्रशासन को भी निर्देश जारी किए गए थे। इस बार उम्मीद पिछला रिकार्ड टूटने की जताई जा रही थी। अति उत्साह में नारा भी नब्बे पार कर दिया जाने लगा था। मंगलवार सुबह से मतदाताओं की भीड़ देकर उम्मीदें बढ़ने लगी थीं, लेकिन शाम ढलने के बाद आए आंकड़ों ने अफसरों के पीसने छुड़ा दिए। इसके साथ ही जीत हार का गणित भी उलझ गया।

2014 के चुनाव में जसराना और सिरसागंज में 71 फीसद के पार वोटिग हुई थी। यहां इस बार भी अच्छी खासी उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन वोटरों की कतार दोपहर में ही सिमट गई। जसराना में सीधा-सीधा 12 फीसद की गिरावट आई है। वहीं सिरसगांज में पिछली बार की तुलना में 12.9 फीसद वोट कम पड़े। जबकि इस बार स्थानीय नेता के रूप में सिरसागंज के डॉ चंद्रसेन भाजपा की टिकट पर मैदान में थे। शिकोहाबाद में साढ़े चार फीसद की गिरावट आई तो शहर पिछले चुनाव की तुलना में 4.7 फीसद पीछे आकर ठहर गया।

-----------------------------------------

बढ़ता गया पारा घटते गए वोट---

फीरोजाबाद: मंगलवार को गर्मी ने भी भरपूर तेवर दिखाए। दोपहर में दिन चढ़ने के साथ-साथ वोटरों की कतारें खत्म होती गई। दोपहर तीन बजे तक सन्नाटा छा गया।

विस --------- नौ बजे ---------- 11 बजे ---------- एक बजे ---------- तीन बजे---------- पांच बजे--------छह बजे

टूंडला 7.00 23 39 45 59 61.48 जसराना- 7.4 20.4 31.4 44.74 54 61.60

फीरोजाबाद- 10.5 28 35 44 51 55.00

शिकोहाबाद 11 23 40 48 57 61.00

सिरसागंज 12 24 33 42 50 59.00

chat bot
आपका साथी