सीडीओ की मौजूदगी में महिला ने आनलाइन जमा किया बिल

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर आनलाइन बिजली के बिल जमा करेंगी। सीडीओ नेहा जैन की मौजूदगी में शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की सदस्य विनीता देवी ने बिजली के बिल का आनलाइन भुगतान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:05 AM (IST)
सीडीओ की मौजूदगी में महिला ने आनलाइन जमा किया बिल
सीडीओ की मौजूदगी में महिला ने आनलाइन जमा किया बिल

फीरोजाबाद, जासं: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर आनलाइन बिजली के बिल जमा करेंगी। सीडीओ नेहा जैन की मौजूदगी में शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की सदस्य विनीता देवी ने बिजली के बिल का आनलाइन भुगतान किया। कोरोना काल में बेरोजगार हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा नई मुहिम शुरू की गई है। दो हजार तक बिजली बिल जमा करने पर स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 20 रुपए तथा दो हजार से ऊपर 49999 तक बिल भुगतान पर एक फीसद कमीशन महिलाओं के खाते में पहुंचेगा। ग्रुप की सदस्य एंड्रायड मोबाइल में एप डाउनलोड कर बिजली का बिल जमा करेंगी। एसई एके वर्मा ने सदस्यों को विद्युत बिल जमा करने से होने वाले फायदे बताए। मौके पर एक्सईएन ग्रामीण विश्वेंद्र प्रताप सिंह चौहान, एसडीओ अभिषेक राठौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी