धरा के हरित श्रृंगार को रोपे गए हजारों पौधे

सुहागनगरी में उत्साह से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस हवन पूजन के बाद सार्वजनिक स्थलों पार्को में हुआ पौधरोपण।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 06:04 AM (IST)
धरा के हरित श्रृंगार को रोपे गए हजारों पौधे
धरा के हरित श्रृंगार को रोपे गए हजारों पौधे

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद: सुहागनगरी में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, राजनेता और सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर हरियाली बढ़ाने को हजारों पौधे रोपे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने घरों में हवन पूजन किया।

आरएसएस के ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों ने सुबह आठ से नौ बजे के मध्य अपने-अपने घरों पर हवन यज्ञ कर वातावरण को शुद्ध किया। चंद्रनगर महानगर पर्यावरण प्रमुख प्रवीन अग्रवाल के अलावा अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण को शुद्ध रखने का आह्वान किया। जलेसर रोड स्थित कार्यालय पर विभाग प्रचारक धर्मेद्र के साथ बृजेश, गौरव, सौरभ, राम कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता ने हवन किया।

मेयर नूतन राठौर और नगर आयुक्त विजय कुमार ने भारत माता पार्क में पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्कार भारती महानगर शाखा के पदाधिकारियों ने यहां 151 लोगों को तुलसी के पौधे भेंट किए। इस दौरान प्रवीन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रवींद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, शिवकांत पलिया, अनुग्रह गोपाल आदि उपस्थित रहे। इंडियन रोटी बैंक के पदाधिकारियों ने विवेकानंद चौक पर राहगीरों को तुलसी के पौधे भेंट किए। कार्डिनेटर प्रांजल सिघल, राकेश अग्रवाल नवरंग, गुरुप्रीत सिंह, सौम्या पालीवाल, नमन जैन आदि उपस्थित रहे।

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डा. छाया के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने अपने घरों और पार्को में नीम, तुलसी, पीपल, बरगद एवं एलोवेरा के पौधे लगाए। जिला विज्ञान क्लब द्वारा आनलाइन सेमीनार का आयोजन करने के बाद 136 प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों पर पौधे लगाए।

-----

मस्जिद में लगाए तुलसी और मोगरा के पौधे

इस्लामिक सेंटर ने मदीना कालोनी स्थित आयशा मस्जिद में पौधारोपण किया। सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी के निर्देशन में यहां तुलसी, मोगरा, रात की रानी और पाम जैसे 11 पौधे रोपे। शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने पौधारोपित करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मुहम्मद यूनुस अब्बास, साबिर, याकूब, इकबाल, उमर फारुक आदि उपस्थित रहे।

----

लोगों को बांटे कपड़े के बैग: कोमल फाउंडेशन द्वारा रामबेटी सियाराम इंटर कालेज परिसर में पौधे रोपित किए। इसके साथ ही मुहल्ला कबीर नगर, भगवान नगर, ककरऊ कोठी पुलिस चौकी चौराहा,पीपल नगर में कपड़े से बने बैग लोगों को वितरित किए। अध्यक्ष अश्वनी कुमार, विमलेश यादव,, माधव सिंह, अंकित कुमार उपस्थित रहे।

---

पौधों का नहीं समझा महत्व, तो जीवन होगा समाप्त: उप्र व्यापार मंडल महानगर इकाई ने विभव नगर में पौधारोपित किए। इस दौरान सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधों का महत्व समझना होगा, अन्यथा आक्सीजन के अभाव में जीवन समाप्त हो जाएगा। अध्यक्ष अंबेश शर्मा, मुकुल मिश्रा, हरिशंकर अग्रवाल, बब्बू तेलंग आदि उपस्थित रहे। विजय टाइगर, मनोज गुप्ता, अमजद खान, पंकज गुप्ता, विशाल आदि व्यापारियों ने गांधी पार्क में पौधे रोपित किए।

---

इन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश: उप्र प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन में गोष्ठी का आयोजन कर प्रदूषण पर चिता जताई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि, जन शिक्षण संस्थान, खाटू श्याम परिवार मंडल, मिशन मोदी अगेन पीएम के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी