प्रोफेसर के निलंबन पर बढ़ी रार, हंगामा

छात्रों ने काली पट्टी बांधकर की नारेबाजी निलंबन वापस करने की मांग तहसील में नायब तहसीलदार को सौंपा कुलपति को संबोधित ज्ञापन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:48 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:48 AM (IST)
प्रोफेसर के निलंबन पर बढ़ी रार, हंगामा
प्रोफेसर के निलंबन पर बढ़ी रार, हंगामा

संवाद सहयोगी, जसराना: लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। एसोसिएट प्रोफेसर के निलंबन से आक्रोशित हुए छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कालेज में काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए निलंबन वापस करने की मांग की। इसके बाद तहसील पहुंचकर कुलपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

तीन दिन पूर्व लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. रामप्रकाश वर्णी ने अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सनिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबन कर दिया है। सोमवार सुबह नौ बजे कालेज पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एसोसिएट प्रोफेसर के निलंबन के विरोध में काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि कालेज में अंग्रेजी विषय के एक ही एसोसिएट प्रोफेसर हैं, उन्हें भी निलंबित कर दिया है। जिससे हमारी पढ़ाई प्रभावित होगी। निलंबन वापस न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी को कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभिषेक यादव, कुंदन शर्मा, आकाश शर्मा, अंबिका गुप्ता, नाजमीन कुरैशी, कृति यादव, पूजा, खुशनुमा, पल्लवी शाक्य, अलफिया आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- ए के कालेज शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिकोहाबाद: सोमवार को एके कालेज में बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि प्रभारी प्राचार्य को एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबन करने का अधिकार नहीं है। अगर उनका निलंबन वापस नहीं लिया तो आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। बैठक में डा. उमेश यादव, डा. अजब सिंह यादव, डा. अतुल कुमार, डा. संजय कुमार, डा. अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

नियमों के अनुसार प्रभारी प्राचार्य को एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबन करने का अधिकार नहीं है। इससे पहले प्रभारी प्राचार्य को कालेज प्रबंध कमेटी से अनुमति लेना आवश्यक था। पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

डा. मनोज प्रताप सिंह, सचिव, कालेज प्रबंध समिति

chat bot
आपका साथी