अब कोरोना की खैर नहीं, शुरू हुआ वैक्सीनेशन

जिले में पचास फीसद से कम हो सका वैक्सीनेशन डीएम और सीएमओ ने किया निरीक्षण मेडिकल कालेज में सबसे कम 20 और टूंडला सीएचसी पर सबसे ज्यादा 80 को दी गई पहली डोज।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:56 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:56 AM (IST)
अब कोरोना की खैर नहीं, शुरू हुआ वैक्सीनेशन
अब कोरोना की खैर नहीं, शुरू हुआ वैक्सीनेशन

टीम जागरण, फीरोजाबाद: स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में शनिवार सुबह नौ बजे से ही गहमागहमी थी। कालेज की प्रिंसिपल डा. संगीता अनेजा और सीएमएस डा. आरके पांडेय कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे थे। वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्धारित समय दस बजे सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। वैक्सीनेशन कक्ष के बाहर पहले टैबलेट और फिर लैपटाप पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इसके बाद 11.15 बजे पैथोलाजिस्ट डा. नवीन जैन ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई और कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हो गया।

-----

जिले के पांच अस्पतालों में वैक्सीनेशन के पहले दिन चयनित स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कई जगह डाक्टर भी सहमे रहे, जिसके चलते वैक्सीनेशन निर्धारित समय के बाद शुरू हुआ। कई जगह वैक्सीनेशन की पहली सूची में शामिल लोगों का इंतजार होता रहा, उन्हें फोन किए गए, इसके बावजूद वे नहीं पहुंचे। डीएम चंद्र विजय सिंह और सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने केंद्रों का निरीक्षण कर टीम का उत्साहवर्धन किया। शाम चार बजे के बाद वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए गए। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे तक हुई निगरानी

पांचों अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने आए लोगों का पहले आइडी चेक किया गया। इसके बाद लिस्ट से उनके नाम का मिलान किया गया। इसके बाद वैक्सीन लगाई गई। आधे घंटे आब्जर्वेशन कक्ष में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया। हर केंद्र पर डाक्टरों की टीम तैनात थी। - पहले काल और फिर धन्यवाद का एसएमएस

शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर पहले वैक्सीनेशन के लिए एसएमएस आया। वैक्सीन लगने के बाद आए एसएमएस में बधाई के साथ वैक्सीनेटर का नाम और मोबाइल नंबर था, ताकि किसी भी तरह की परेशानी पर संपर्क किया जाए। - टीका लगाने में नहीं लगा डर

मेडिकल कालेज अस्पताल में टीका लगाने वाली एएनएम राधा ने बताया कि वह पांच साल से बच्चों और महिलाओं को टीका लगाती है। इसलिए कोरोना का टीका लगाने से पहले उनके मन में किसी तरह का भय नहीं था।

---

कहां किसको लगी पहली वैक्सीन

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना में लैब टैक्नीशियन अनिल कुमार को 10.35 बजे।

-संयुक्त चिकित्सालय, शिकोहाबाद में वार्ड बाय इंद्रपाल को सुबह 10:45 बजे।

- मेडिकल कालेज हास्पिटल में पैथालाजिस्ट डा. नवीन जैन को 11.15 बजे।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर चीफ फार्मासिस्ट महाराज सिंह को सुबह 11.30 बजे।

- एफएच मेडिकल कालेज टूंडला में डा. आशीष जैन को 11.30 बजे।

-------

पहले दिन जिले में वैक्सीनेशन का रिपोर्ट कार्ड --213/462

मेडिकल कालेज अस्पताल में --20/100

एफएच मेडिकल कालेज टूंडला-36/100

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला- 80/100

संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद-33/100

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना- 44/64

chat bot
आपका साथी