घोटाले में फंसे प्रधान और सचिवों के खिलाफ वसूली के आदेश

2012-13 में हुए आडिट में पकड़ा गया था घपला जारी हुए थे नोटिस प्रधानों की जारी हुई आरसी सचिवों के वेतन से वसूला जाएगा पैसा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:54 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:54 AM (IST)
घोटाले में फंसे प्रधान और सचिवों के खिलाफ वसूली के आदेश
घोटाले में फंसे प्रधान और सचिवों के खिलाफ वसूली के आदेश

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: नौ साल पहले ग्राम प्रधानों और सचिवों की मिलीभगत से हुए घोटालों में अब कार्रवाई की तैयारी है। जिले के 27 ग्राम प्रधानों और 12 सचिवों के खिलाफ वसूली के आदेश जारी हो गए हैं। प्रधानों के खिलाफ आरसी जारी होगी और सचिवों के वेतन से पैसा वसूला जाएगा।

वर्ष 2012-13 में गांवों में कराए गए विकास कार्यों का आडिट कराया गया था। इसमें नारखी, शिकोहाबाद और अरांव ब्लाक के 27 गांवों में लाखों रुपये का घोटाला पकड़ा गया। विकास कार्यों के हुए भुगतान में बिल नहीं लगाए गए थे और कई जगह बिना काम के ही भुगतान कर दिया गया। आडिट में मामला पकड़े जाने के बाद प्रधान और सचिवों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। पिछले महीने इन्हें आखिरी नोटिस दिया गया। इसके बावजूद सचिव और ग्राम प्रधान की ओर से जवाब नहीं आया। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि अब वसूली की कार्रवाई होगी। रिटायर्ड हो चुके सचिवों की पेंशन से वसूली होगी।

इनसे होगी वसूली..

-नारखी ब्लाक:

खेरा लंगर प्रधान बादाम सिंह, जौंधरी राजेश कुमार जैन, जसरथपुर मुन्नालाल यादव, जाखई कांता देवी, असन सरोज देवी, पचवान-स्वर्णश्री, गढ़ी रनछोर बृजेश पाल, गढ़ी सिधारी खजान सिंह, ओखरा अजय सिंह, नया बांस किशन लाल, त्रिलोकपुर श्याम सिंह यादव।

शिकोहाबाद ब्लाक-वासदेवमई गंगाश्री, गांगई गुड्डीश्री,

अरांव ब्लाक-पैंगू अंगूरी देवी, सूरजपुर रुधेंनी रामभरोसे, सैनावली राजवीर सिंह, कंथरी अनुसूईया देवी, सारख किशोरी लाल, धातरी मीरादेवी, ताखा श्रीमती सोमवती, कारीखेडा श्रीमती किशन कली, धरमई केपी सिंह, भनूपुरा शिवराज सिंह, खेरिया मसाहत मुन्नालाल, सरसौली श्रीनिवास, पीथेपुर श्रीमती रामवती, महिबुल्लापुर कैरावलरी सोमनाथ।

--ये फंसे सचिव

- दिलीप कुमार, योगेंद्र पाल सिंह, महेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रमेंद्र सिंह, नरेश सक्सेना, संजीव कुमार, निर्मल यादव, शिवओम वर्मा, संजीव चतुर्वेदी, सुनील शाक्य।

बाक्स--घोटाले में फंसे प्रधान नहीं लड़ पाएंगे चुनाव: डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि घोटाले के आरोपित ग्राम प्रधानों ने अगर आरसी का भुगतान नहीं किया तो इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इस आदेश को लेकर खलबली मच गई है। उन्होंने बताया कि आडिट में 65 ग्राम प्रधान फंसे थे। इनमें से 48 ग्राम प्रधानों से पैसा जमा करवा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी