चोरी की बाइक के सौदागर निकले तीन सिपाही, मुकदमा

हत्थे चढ़े बाइक चोर गैंग ने खोली पुलिसकर्मियों की पोल जिले के दोनों पुलिसकर्मी निलंबित तीसरा आगरा में तैनात।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:58 AM (IST)
चोरी की बाइक के सौदागर निकले तीन सिपाही, मुकदमा
चोरी की बाइक के सौदागर निकले तीन सिपाही, मुकदमा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिन पुलिसकर्मियों पर चोरी रोकने का जिम्मा था, वो चोरों के दोस्त थे। चोरी की गई जिन बाइक को बरामद करना चाहिए, उनके सौदागर बने हुए थे। पचोखरा में पकड़े गए वाहन चोर गैंग ने पूछताछ में ऐसे तीन पुलिसकर्मियों को बेनकाब कर दिया। इनमें से जिले में तैनात दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि आगरा में तैनात तीसरे सिपाही के खिलाफ वहां के एसएसपी को पत्र लिखा है।

पचोखरा पुलिस ने गुरुवार रात बाइक चोर गैंग के चार सदस्य पकड़े। इनकी निशानदेही पर 11 बाइक बरामद कर लीं। एसएसपी अशोक शुक्ला ने बताया कि गौतम कुमार, सगे भाई रजत व राहुल (देवखेड़ा, पचोखरा) और संतोष कुमार( आंबेडकर पार्क, पचोखरा) को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने बताया कि थाना पचोखरा के तीन सिपाही सुरेंद्र सिंह, प्रवीन और दलवीर सिंह(वर्तमान में आगरा तैनात) से उनकी दोस्ती है। चोरी की गई बाइक को तीनों सिपाही के हवाले कर देते थे। एक बाइक के तीन से चार हजार रुपये दे देते थे। अब तक कई बाइक इस तरह बेची गई हैं। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चुराते थे। ये की गई कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरेंद्र कुमार और प्रवीन निलंबित कर दिया है। दोनों सिपाही फरार हैं। आगरा में तैनात कांस्टेबल दलवीर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगरा एसएसपी को पत्र भेजा है। ये था सिपाहियों का तरीका

चोरी की बाइक को सिपाही कुछ दिन तक खुद उपयोग करते थे। इसके बाद बेच देते थे। पुलिस वाले की बाइक होने के कारण खरीदार शक नहीं करता था। लाइन हाजिर हुआ था सुरेंद्र

सुरेंद्र कुमार पिछले महीने पचोखरा थाने से लाइन हाजिर हुआ था। प्रवीन चार दिन पहले छुट्टी गया था। कांस्टेबल दलवीर का पचोखरा थाने से छह माह पहले आगरा तबादला हुआ। वाहन चोर गिरोह के दर्ज मुकदमे में तीनों सिपाहियों को शामिल किया गया है। जिले में तैनात दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनकी तलाश की जा रही है।

-अशोक शुक्ला, एसएसपी

chat bot
आपका साथी