जिले के पांच अस्पतालों में आज कोरोना वैक्सीनेशन

पहले दिन सौ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका तैयारियां पूरी सप्ताह में दो दिन 14 अस्पतालों में किया जाएगा वैक्सीनेशन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:06 AM (IST)
जिले के पांच अस्पतालों में आज कोरोना वैक्सीनेशन
जिले के पांच अस्पतालों में आज कोरोना वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई। शनिवार को जिले के पांच सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी। पहले चरण में 8500 डाक्टर व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। जबकि हर सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को 14 अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 37 टीमें गठित की गई हैं।

शनिवार को स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल, एफएच मेडिकल कालेज अस्पताल टूंडला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला, जसराना और जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में सुबह दस से शाम चार बजे तक सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार शाम को जरूरत के अनुसार, वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई।

सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी और निजी अस्पतालों के 8500 डाक्टर व कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। टीकाकरण स्वैच्छिक व निश्शुल्क है। टीका उन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा जिनका नाम कोविड वेबसाइट में दर्ज है। किसी भी लाभार्थी का टीका दूसरे किसी को नहीं लगाया जाएगा। वार्ता के समय एसीएमओ डा. एके श्रीवास्तव और डिप्टी सीएमओ डा. कुलदीप सिंह तोमर भी थे।

- सप्ताह में दो दिन होगा वैक्सीनेशन-

सीएमओ ने बताया कि हर सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को टीकाकरण 14 अस्पतालों में किया जाएगा। इसके लिए 37 टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में सात कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम पर निगाह रखने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इस तरह विभाग के 300 अधिकारी- कर्मचारी टीकाकरण ड्यूटी करेंगे। - टीकाकरण से पहले मोबाइल पर मिलेगी सूचना-

स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण दिवस और स्थान की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। टीका लगवाने के आधे घंटे बाद तक संबंधित व्यक्ति को आब्जर्वेशन कक्ष में रुकना पड़ेगा। सप्ताह में दो दिन इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन-

स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में तीन जगह, संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, एफएच मेडिकल कालेज टूंडला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला, अरांव, एका, जसराना, खैरगढ़, कोटला, मदनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा, उसायनी। - टीका लगवाने आइडी लेकर आएं:

सीएमओ ने बताया कि टीका लगवाने के लिए सभी लोग अपनी आइडी लेकर आएं। इसे देखने के बाद ही टीकाकरण कक्ष में एंट्री मिलेगी। वेबसाइट पर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के नाम का मिलान किया जाएगा। इसके बाद टीका लगाकर आधे घंटे रोका जाएगा। इस दौरान डाक्टर टीका लगाने वाले व्यक्ति पर निगाह रखेंगे। एक नजर----

8500: पहले चरण में सरकारी और निजी अस्पतालों के स्टाफ और डाक्टर्स को वैक्सीनेशन 02: सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को होगा वैक्सीनेशन 07: वैक्सीनेशन के लिए हर टीम में नियुक्त हैं स्वास्थ्यकर्मी

10: लाख वैक्सीन रखने की क्षमता है सीएमओ आफिस में 14: जिले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए केंद्र 37: टीमें गठित की हैं वैक्सीनेशन के लिए

कोवैक्सीन की 1660 और कोशील्ड की 10280 डोज मिली है-

स्वास्थ्य विभाग को कोवैक्सीन की 1660 और कोशील्ड की 10280 डोज मिली है। कोवैक्सीन के एक वायल में 20 और कोशील्ड के एक वायल में दस लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीका इंट्रामस्कुलर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी