कोरोना से महिला की मौत, असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती समेत 12 पाजीटिव

टूंडला स्थित निजी मेडिकल कालेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती समेत 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पाजीटिव आई। वहीं कोविड हास्पिटल में भर्ती महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:00 AM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती समेत 12 पाजीटिव
कोरोना से महिला की मौत, असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती समेत 12 पाजीटिव

फीरोजाबाद, जासं: टूंडला स्थित निजी मेडिकल कालेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती समेत 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पाजीटिव आई। वहीं कोविड हास्पिटल में भर्ती महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 61 हो गई है।

मेडिकल कालेज परिसर स्थित फ्लैट में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर दंपती के पाजीटिव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मेडिकल कालेज के अस्पताल में पिछले माह भी कुछ मेडिकल स्टूडेंट व कर्मचारी पाजीटिव पाये गए हैं। मोहम्मदपुर, नगला भादो, बड़ा बाजार शिकोहाबाद, नगला स्वेटा में भी संक्रमित पाए गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2965 हो गई है। वहीं 17 लोग ठीक होकर घर लौटे। इस बीच भदान निवासी 49 वर्षीय गृहणी की कोरोना से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी