बधाई हो, आपकी सुहागनगरी में पहुंच गया गंगाजल

जल संकट से जूझती सुहागनगरी की प्यास बुझ गई, शहर में गंगाजल पहुंच गया है। पहले चरण में 30 हजार परिवारों तक आपूर्ति की गई है। जल्द ही पूरी सुहागनगरी के हर घर में यह पहुंच जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:52 PM (IST)
बधाई हो, आपकी सुहागनगरी में पहुंच गया गंगाजल
बधाई हो, आपकी सुहागनगरी में पहुंच गया गंगाजल

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जल संकट से जूझती सुहागनगरी की प्यास बुझ गई, शहर में गंगाजल पहुंच गया। गुरुवार की सुबह जब चार दर्जन मुहल्लों में नल की टोटी खोली जाएगी तो गंगाजल की धारा निकलेगी। जल निगम ने पाइप लाइन की टेस्टिंग के बाद बुधवार रात तक शहर के सात भूमिगत जलाशय (सीडब्लूआर) में गंगाजल भर दिया गया। बो¨रग के पानी से प्यास बुझाने वाली सुहागनगरी में 2013 में जेड़ा झाल परियोजना शुरू हुई। इसके तहत नरौरा के पास निचली गंग नहर गोपाल पुर बैराज से नहरों के जरिए 200 क्यूसेक पानी लाया गया। सैलई में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की टंकियों में आपूर्ति की गई। यहां से पाइप लाइन के जरिए घरों तक पानी पहुंचेगा। बुधवार सुबह से जलापूर्ति की तैयारियां शुरू कर दी गई। टेस्टिंग में पानी की गुणवत्ता ठीक मिलने के बाद में सात भूमिगत जलाशयों में पानी भरवाया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम राकेश कुमार का कहना है कि सुबह से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे पानी संकट खत्म हो जाएगा।

इन टंकियों में पहुंचा गंगाजल: आगरा गेट, सुहाग नगर, रसूलपुर, हनुमानगढ़, करबला, आसफाबाद एवं नगला बरी।

--इन मुहल्लों तक होगी आपूर्ति --

सदर बाजार, नालबंदान चौराहा, मुहल्ला गंज यादव बस्ती, जलेसर रोड, मोहन नगर, शिवाजी मार्ग, आर्यनगर, करबला, देवनगर, इस्लामगंज, सुहागनगर तीनों सेक्टर, पुराना रसूलपुर, नया रसूलपुर, सरक्यूलर रोड, आगा साहब की मस्जिद, नगला बरी, शीतल खां रोड, कोटला रोड गली नंबर एक दुर्गा नगर, मोहल्ला गंज, हनुमानगंज की तीन गलियां, अरोड़ा अस्पताल वाली गली, बड़ा डाकखाना, आसफाबाद, दुर्गेश नगर आदि।

तीन दिन में यहां भी पहुंचने लगेगा गंगाजल: सैलई, मायापुरी, बोधाश्रम, संतोष नगर, कबीर नगर, मो. खेड़ा, सुभाष कॉलोनी, देवकी नगर, सती आश्रम, रेपुरा रोड, मन्नेश नगर, इंद्रा कॉलोनी, जगदंबा नगर, नगला मिर्जा, बोधाश्रम, विभव नगर तीनों सेक्टर, सरस्वतीनगर, रामकृष्ण नगर एवं टापा पैंठ।

chat bot
आपका साथी