हौसला से लक्ष्य प्राप्त करने में मिलती है सफलता-डा. मुकेश

पुलिस लाइंस और जिला कारागार में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं दिव्यांगजन छात्रों-छात्राओं बंदियों ने दिखाई प्रतिभा दर्शकों ने की सराहना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:52 AM (IST)
हौसला से लक्ष्य प्राप्त करने में मिलती है सफलता-डा. मुकेश
हौसला से लक्ष्य प्राप्त करने में मिलती है सफलता-डा. मुकेश

संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद: शुक्रवार को जिले भर में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया। पुलिस लाइंस में जिला स्तरीय और जिला कारागार में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ चर्चित गौड़ ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यदि हमारे अंदर हौसला होता है तो हम लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता हासिल कर लेते हैं। इसके बाद दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के मध्य ट्राई साइकिल, रिक्शा, कुर्सी, चम्मच, सौ मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीएसए अंजली अग्रवाल, एबीएसए जितेंद्र सिंह, राजकुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अजय कुमार पांडे, विनीता चौधरी, सीपी सिंह, शिव कांत पलिया, मुकेश राजपूत, सुमन राजपूत, श्रद्धा श्रीवास्तव, नीरज यादव सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

जिला कारागार में निरुद्ध दिव्यांगजन बंदियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई। एसडीएम सदर मनोज कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद सौ मीटर दौड़, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, गोला फेंक प्रतियोगिता हुईं। सौ मीटर दौड़ में बंदी राजाराम, म्यूजिकल चेयर में घनश्याम, गोला फेंक में श्रीनिवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय, जेलर आनंद सिंह, उपजेलर अरुण कुमार सिंह, सुनील दत्त गुप्ता उपस्थित रहे।

-----------

सरकार दिव्यांगजनों के हित में कर रही कार्य: शुक्रवार को जसराना के ब्लाक परिसर में दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल सहित अन्य कृत्रिम उपकरण वितरित किए। विधायक ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के हित में अनेक कार्य कर रही है। ट्राई साइकिल और अन्य कृत्रिम उपकरण मिलने से इन्हें काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में एसडीएम नवनीत गोयल, बीडीओ रजत कुशवाहा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेंद्र सिंह, राम रक्षपाल सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, पूरन सिंह लोधी, अमलेश राजपूत उपस्थित रहे।

---------

दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण: सिरसागंज नगर पालिका परिसर में 26 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी गईं। एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह, एसडीएम विवेक मिश्रा, राज्य महिला आयोग सदस्य सुमन चतुर्वेदी व पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे राज्य महिला आयोग सदस्य सुमन चतुर्वेदी, नगर पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विपिन शिवहरे, भोलू वर्मा, नेत्रपाल सिंह, रिकू राना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी