ट्रक पलटा, टक्कर से बिजली खंभा झुका

फीरोजाबादजागरण संवाददाता। सोमवार दोपहर टूंडला की तरफ से फीरोजाबाद की ओर आ रहा ट्रक सैलई पुलिया के पास हाईवे पर पलट गया। ट्रक की टक्कर लगने से बिजली की 33 केवी लाइन का खंभा झुक गया। इसविद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने दोपहर सवा तीन बजे यह हादसा होने की जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे खंभा झुक गया। इसके साथ ही सैलई कबीरनगर द्वारिकापुरी और पुरूषोत्तम विहार समेत आसपास के इलाकों की सप्लाई गुल हो गई। इसकी जानकारी पाकर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे और खंभा को ठीक कराकर बिजली आपूर्ति सामान्य कराया। इस बीच इंस्पेक्टर रामगढ़ प्रमेाद कुमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:21 AM (IST)
ट्रक पलटा, टक्कर से बिजली खंभा झुका
ट्रक पलटा, टक्कर से बिजली खंभा झुका

फीरोजाबाद,जागरण संवाददाता। सोमवार दोपहर टूंडला की तरफ से फीरोजाबाद की ओर आ रहा ट्रक सैलई पुलिया के पास हाईवे पर पलट गया। ट्रक की टक्कर लगने से बिजली की 33 केवी लाइन का खंभा झुक गया। इस कारण पुरुषोत्तम विहार सब स्टेशन से जुड़े डेढ़ दर्जन शहरी इलाकों की बिजली आपूर्ति डेढ़ घंटे बाधित रही।

विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने दोपहर सवा तीन बजे यह हादसा होने की जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे खंभा झुक गया। इसके साथ ही सैलई, कबीरनगर, द्वारिकापुरी और पुरूषोत्तम विहार समेत आसपास के इलाकों की सप्लाई गुल हो गई। इसकी जानकारी पाकर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे और खंभा को ठीक कराकर बिजली आपूर्ति सामान्य कराई। इस बीच इंस्पेक्टर रामगढ़ प्रमोद कुमार ने ट्रक पलटने की घटना में किसी के घायल नहीं होने की बात बतायी है।

chat bot
आपका साथी