कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, तीसरे दिन 14 कोरोना संक्रमित

तीन दिनों से अचानक बढ़ने लगे संक्रमण के मामले कोविड हास्पिटल से किसी को डिस्चार्ज नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:04 PM (IST)
कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, तीसरे दिन 14 कोरोना संक्रमित
कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, तीसरे दिन 14 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सुहागनगरी में गुरुवार को फिर 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने से दहशत बढ़ने लगी है। वहीं कोविड हास्पिटल से किसी को डिस्चार्ज नहीं किया गया।

मंगलवार से पहले जिले में इक्का-दुक्का संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को 14 और बुधवार को ऐसे 12 लोग पाए गए थे, गुरुवार को यह संख्या फिर 14 हो गई। ये पाजिटिव केस हिम्मतपुर अजमेरी गेट गली नंबर 10, आकाशवाणी गली नंबर 16, शेखूपुर निवासी मां-बेटा, शिकोहाबाद के शंकरपुर, नावली, नेहरू नगर, हिमायूंपुर माता वाली गली, तिलक नगर, रेहना नई आबादी, आकाशवाणी रोड पटेल फैक्ट्री के पास, नगला मिर्जा छोटा और नई आबादी फुलवाड़ी क्षेत्र में पाए गए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3934 हो गई है। इसमें से 3810 लोग ठीक होकर घर पर हैं। -एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव, आरटीपीसीआर में निगेटिव: मंगलवार को किड्स कार्नर हैप्पी इंटर कालेज की शिक्षिका को एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव बताया गया। उस समय लिए गए दूसरे सैंपल की लैब में आरटीपीसीआर से कराई जांच में शिक्षिका निगेटिव पाई गई। कालेज के निदेशक मयंक भटनागर ने बताया कि शिक्षिका को पहले पाजिटिव बताए जाने से दहशत फैल गई। वहीं दूसरी शिक्षिका की जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। एक शिक्षिका की दो रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठ रही है। सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जिसकी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी