नशे के 11 सौदागरों की खुली हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर की कार्रवाई

- जहरीली शराब बनाकर जिले भर में करते थे सप्लाई शेखपुरा कांड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजे थे जेल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:02 AM (IST)
नशे के 11 सौदागरों की खुली हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर की कार्रवाई
नशे के 11 सौदागरों की खुली हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर की कार्रवाई

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद: पुलिस ने जिला कारागार में निरुद्ध जहरीली शराब का व्यापार करने वाले 11 सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनकी हिस्ट्रीशीट खोलते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

17 नवंबर 2020 को थाना खैरगढ़ के गांव शेखपुरा निवासी श्रमिक नबी चंद्र (40), उसके भतीजे संजय यादव (40) और अवधेश (32) की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इसके बाद शासन तक हलचल मच गई थी। इस कारोबार में संलिप्त सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी, थाना खैरगढ़ और शिकोहाबाद थाना पुलिस की टीम गठित की गई थीं। पुलिस ने 11 सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और वर्तमान में सभी जिला कारागार में बंद हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वाले 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इनकी संपत्ति की भी जांच कराई जा रही है। अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन पर हुई कार्रवाई

. रामअवतार निवासी बिजौली थाना खैरगढ़।

. घासीराम निवासी शेखपुरा थाना खैरगढ़।

. व्यापारी निवासी शेखपुरा थाना खैरगढ़।

. श्यामवीर निवासी शेखपुरा थाना खैरगढ़।

. अवधेश निवासी बजौली थाना खैरगढ़।

. रामगोपाल उर्फ रामू जाट निवासी दिखतौली थाना शिकोहाबाद।

. सुखवीर निवासी बिदरखा थाना शिकोहाबाद।

. लव उर्फ मालिक निवासी आरौंज थाना शिकोहाबाद।

. महेश उर्फ बट्टा निवासी मुहल्ला खेड़ा थाना शिकोहाबाद।

. हरदेश यादव उर्फ सुशील निवासी महादेव नगर थाना रामगढ़।

. कन्हैया निवासी बिदरखा थाना शिकोहाबाद।

chat bot
आपका साथी