युवाओं ने दिखाया जोश, 17,690 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह व जोश का दौर जारी है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:21 PM (IST)
युवाओं ने दिखाया जोश, 17,690 ने लगवाई वैक्सीन
युवाओं ने दिखाया जोश, 17,690 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह व जोश का दौर जारी है। सोमवार को जिले में क्लस्टर अभियान तो नहीं चला, लेकिन नियमित व स्टेटिक बूथों में 17,690 लोगों ने पहुंच कर वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने में युवाओं ने खूब जोश दिखाया। यह लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उधर मुसीबत यह है कि अब फिर वैक्सीन की कमी आ गई है। शासन से कोटा बुधवार को तय होना है, इसलिए मंगलवार (आज) की भरपाई आसपास के जिलों से की जाएगी।

जिले में टीकाकरण की रफ्तार शुरूआत के दिनों में भले ही धीमी थी, लेकिन अब टीका लगवाने लोग न सिर्फ जागरूक हुए बल्कि टीका लगवाने के लिए घर-परिवार के साथ बूथों में भी पहुंच रहे हैं। जबकि शासन से वैक्सीन की डोज कम मिल रहीं है। लगातार वैक्सीन न मिलने के कारण वैक्सीन की कमी छाने लगती है। सोमवार के टीकाकरण के बाद मंगलवार के लिए 2890 डोज जिले में बची है, लेकिन बढ़ रही भीड़ के कारण सीएमओ राजेंद्र सिंह ने कानपुर, कौशांबी, रायबरेली व बांदा से वैक्सीन दिए जाने की मांग की है। ताकि मंगलवार को भी रफ्तार के साथ टीकाकरण हो सके। अब तक कितना टीकाकरण हुआ और अभी कितनी और वैक्सीन की जरूरत है। इसकी समीक्षा भी सीएमओ ने अफसरों के साथ की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक अहमद ब्लाकों की पीएचसी में पहुंच कर वैक्सीन की स्थिति देखी। अब वह लोग भी टीका लगवाने के लिए आगे आते देखे जा रहे हैं, जो अभी तक टीका लेकर भ्रमण पाले थे। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक सुरक्षित उपाय है। डाक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी टीमें हर बूथ पर तैयार वैक्सीन को पर्याप्त कोटा मिले तो टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ाई जा सकती है। नहीं मिला कोई नया केस

सोमवार को जिले में कोरोना का नया कोई मरीज नहीं मिला है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या तीन दिनों से शून्य है। नए केस न मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उधर 2210 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके जांच नमूने संदेह के आधार पर लिए गए थे। खागा में टीम ने बांटी होम्योपैथिक औषधि

नीम टोला मुहल्ले में उद्योग व्यापार मंडल तथा होम्योपैथिक विभाग द्वारा औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्साधिकारी डा. अमरीश चन्द्रा की देखरेख में कोरोना की प्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया। डा. केबी सचान तथा डा. सत्या वर्मा एवं डा. गीतिका शुक्ला ने दवाएं बांटी।

स्थिति पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----10238

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----4819

60 प्लस में कितने ने उठाया लाभ ----978

कितने ने लगवाई दूसरी डोज------1655

अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 446209

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-446209

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 80000

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी