युवाओं ने दिखाया जोश, 10,052 को लगा टीका

जागरण संवाददाता फतेहपुर बुधवार को सुबह पहर बनारस से वैक्सीन की ग्यारह हजार डोज जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:02 PM (IST)
युवाओं ने दिखाया जोश, 10,052 को लगा टीका
युवाओं ने दिखाया जोश, 10,052 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बुधवार को सुबह पहर बनारस से वैक्सीन की ग्यारह हजार डोज जिले पहुंची, जब जाकर आनन-फानन में बूथों में स्पेशल वाहन लगाकर वितरण हुआ। वैक्सीन जिले आ गई है, इसकी सूचना पल भर में गांव-गांव में फैल गई और लोग टीका लगवाने के लिए उमड़ पडे। कई बूथों में लोगों ने लाइन लगाकर टीका लगवाया। पूरे दिन में करीब 10052 लोग बूथों में पहुंचे और टीकाकरण कराकर कोरोना से सुरक्षा प्राप्त की।

दोपहर बाद सीएमओ राजेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ डा. संजय के साथ बूथों का निरीक्षण किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक अहमद व जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बूथों में पहुंच कर वैक्सीन की मौजूदा स्थिति और गुरुवार के लिए डिमांड की स्थिति जांची। बूथ प्रभारियों को समझाया गया कि किसी भी दशा में वैक्सीन की एक भी डोज व्यर्थ न जाए। जितने लोग पहुंचे उनके आधार पर वैक्सीन खोली जाए। सीएमओ ने बताया कि शासन से भी देररात तक कोटा तय होने की उम्मीद है। सुबह तक वैक्सीन आ जाएगी और बूथों में गुरुवार को भी पूरे जोश के साथ टीकाकरण कराया जाएगा। उधर बूथों में युवाओं की भीड़ में जोश व उत्साह देखते ही बना। युवाओं ने टीका लगवाने के बाद जीत का निशान बनाकर कोरोना से विजय पाने का उत्साह भी प्रकट किया। जहानपुर में नया केस, 1221 की रिपोर्ट निगेटिव

पांच दिन से लगातार जिले में नये केसों की संख्या शून्य रह रही थी। बुधवार को बिदकी के जहानपुर मोहल्ले में एक नया केस मिला है। जिसके बाद डीएम ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया है। उधर 1221 लोगों की जांच रिपोर्ट बुधवार की शाम को आई है। जिनका परिणाम निगेटिव है। स्थिति पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----6358

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----2535

60 प्लस में कितने उठाया लाभ ----505

कितने ने लगवाई दूसरी डोज------654 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 458978

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-458978

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 81500

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी