गंगा में डूबा युवक नहीं मिला, भिटौरा के आगे खोज

जागरण संवाददाता फतेहपुर मलवां ब्लाक के आदमपुर गंगाघाट पर नहाते समय डूबे दो युवकों मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:43 PM (IST)
गंगा में डूबा युवक नहीं मिला, भिटौरा के आगे खोज
गंगा में डूबा युवक नहीं मिला, भिटौरा के आगे खोज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मलवां ब्लाक के आदमपुर गंगाघाट पर नहाते समय डूबे दो युवकों में एक का शव मंगलवार को मिल गया था। वहीं, भिटौरा के ओमघाट में बनी बाढ़ चौकी के दिशा निर्देश पर युवक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।

मलवां थाने के अल्लीपुर गांव निवासी संजय अपने दोस्त नीलेश उर्फ नीलू के संग सोमवार को आदमपुर गंगाघाट में स्नान करने गए थे। नहाते समय दोनों गंगा में डूब गए थे। 26 घंटे बाद डूबे युवकों में मंगलवार को सुबह दस बजे खुशरूपुर गंगाघाट में एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों ने संजय का शव खोज लिया था। लेकिन दूसरे शव में सफलता नहीं मिली है। सुबह पहर से खुशरूपुर से लेकर भिटौरा के बीच तक सघन रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। थानाध्यक्ष मलवां राजीव कुमार सिंह ने बताया कि टीमें खशरूपुर घाट से आगे सर्च अभियान में लगी हुई हैं। तीसरे दिन भी डूबे युवक का शव नहीं मिल सका है।

chat bot
आपका साथी