फिट इंडिया रन में शामिल हुए युवा और एनसीसी कैडेट्स

जागरण टीम फतेहपुर आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम के तहत दौड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:10 PM (IST)
फिट इंडिया रन में शामिल हुए युवा और एनसीसी कैडेट्स
फिट इंडिया रन में शामिल हुए युवा और एनसीसी कैडेट्स

जागरण टीम, फतेहपुर : आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। फिट इंडिया रन में युवा व एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। बिदकी क्षेत्र में दौड़ का समापन शहीद स्थल बावनी इमली में भारत माता के जयकारे से हुआ और शहर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से बुलेट चौराहे तक हुई दौड़ में एनसीसी कैडेट्स, आचार्य समेत दो हजार लोगों ने प्रतिभाग किया।

बिदकी क्षेत्र में नेहरू युवा संगठन के संयोजकत्व में हुए कार्यक्रम में पारादान गांव के पास आरएसजी बालिका इंटर कालेज में एकत्र हुए। यहां पर से विधायक करण सिंह पटेल ने दौड़ के लिए छात्रों को हरी झंडी दिखाई। दौड़ लगाते युवा शहीद स्थल बावन इमली पहुंचे तो पूरा परिसर भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विधायक सहित सभी ने शहीदों को सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद स्थल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जयराम सिंह के पुत्र वासुदेव सिंह चौहान को मंत्री ने सम्मानित किया। एसडीएम विजय शंकर तिवारी, नेहरू युवा संगठन के संदीप मिश्रा आदि रहे। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड से डीएम अपूर्वा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स के अलावा डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह, प्रांत प्रचारक रामजी, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह के अलावा अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी