छोटे बच्चों ने रैली निकाल बताई मतदान की महत्ता

संवाद सहयोगी जहानाबाद/ बिदकी/खागा मतदाता जागरूकता को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:14 PM (IST)
छोटे बच्चों ने रैली निकाल बताई मतदान की महत्ता
छोटे बच्चों ने रैली निकाल बताई मतदान की महत्ता

संवाद सहयोगी, जहानाबाद/ बिदकी/खागा : मतदाता जागरूकता को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहानाबाद कस्बे में छात्रों ने जागरूकता के लिए रैली निकाल चौराहों पर बड़ों को मतदान का महत्व समझा उन्हें जागरूक किया। जहानाबाद मे विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज व वीवीएम एजूकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। विद्यालय के संस्थापक भोला नाथ उत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रैनी को रवाना किया। वहीं बिदकी के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आस्था मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आशी अव्वल रहीं। प्राचार्य डा. अवधेश पांडेय सहित अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे। अभय प्रताप डिग्री कालेज में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता हुई। एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम का अवलोकन किया। प्राचार्य प्रमोद सिंह के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

खागा तहसील सभागार में बुधवार को मतदाता जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने उपस्थित स्कूली बच्चों, शिक्षकों तथा गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए। कवि समीर शुक्ल व कुमार सौष्ठव ने कविता के माध्यम से लोगों को मतदान की महिमा समझाई। संचालन रिटायर्ड कानूनगो महेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने किया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल, नगर के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल व संरक्षक अब्दुल हाफिज आदि कई लोग रहे। एसडीएम के नेतृत्व में शुकदेव इंटर कालेज, जनहितकारी इंका, सरस्वती विद्या मंदिर इंका व रमेश कल्याणकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।

chat bot
आपका साथी