नऊवाबाग हाईवे से गांजा की खेप समेत चार तस्कर हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता फतेहपुर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST)
नऊवाबाग हाईवे से गांजा की खेप समेत चार तस्कर हत्थे चढ़े
नऊवाबाग हाईवे से गांजा की खेप समेत चार तस्कर हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात नऊवाबाग हाईवे पर चेकिग दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित के पास से चार किलो 850 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल सेट और नकदी बरामद की है।

शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ नऊवाबाग हाईवे पर चेकिग कर रही थी। तभी कानपुर से आई एक रोडवेज बस से चार युवक उतरे जिनके हाथ में एक प्लास्टिक का बड़ा बैग था। बस से उतरे चारों युवक पुलिस टीम को देखकर बाईपास के तरफ जाने लगे। पुलिस टीम वहां पहुंची और युवकों से नाम-पता पूछकर उनके बैग की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े गांजा तस्करों में सफात निवासी पनी कोतवाली, सोहनलाल निवासी नई बस्ती राधानगर कोतवाली, राहुल सिंह निवासी तांबेश्वर मंदिर के समीप आबूनगर व कुलदीप तिवारी निवासी पूर्वी नई बस्ती कालोनी राधानगर कोतवाली हैं। ये चारों तस्कर ललौली थाने के मुत्तौर के एक युवक से गांजा खरीदकर लाए थे। इन चारों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इन चारों में सोहनलाल बांदा जिले के मर्का थाने के औगासी क्षेत्र का मूल निवासी है।

chat bot
आपका साथी