खूनी पहियों से कुचलकर श्रद्धालु समेत तीन मरे

जागरण टीम, फतेहपुर : तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानान्तर्गत श्रद्धालु समेत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:14 PM (IST)
खूनी पहियों से कुचलकर श्रद्धालु समेत तीन मरे
खूनी पहियों से कुचलकर श्रद्धालु समेत तीन मरे

जागरण टीम, फतेहपुर : तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानान्तर्गत श्रद्धालु समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दंपती समेत बाइस लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पर्व के दिन हृदय विदारक हादसा होने की वजह से परिजनों में करुण क्रंदन की चीत्कारें गूंजती रहीं। हादसा एक-

बाइक से युवक गिरा, मौत

गाजीपुर थाने के लिलरा गांव निवासी 30 वर्षीय राजाराम पुत्र छैला केवट बाइक से असोथर गए थे। वहां से वह तेज रफ्तार में वापस आ रहे थे। सरकी गांव के समीप सामने साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार बेकाबू होकर गिर गया। जिसे पुलिस गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लेकर जा रही थी कि रास्ते में राजाराम ने दम तोड़ दिया। एसओ अर्जुन ¨सह ने बताया कि यदि बाइक धीमी होती और बाइक सवार हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच जाती। हादसा दो -

ट्रैक्टर से नीचे गिरकर श्रद्धालु कुचला

खागा कोतवाली के भवानीपुर मजरे हरदों निवासी 18 वर्षीय राघवेंद्र पाल पुत्र अवधेश पाल शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर देवी प्रतिमा विसर्जन में नौबस्ता गंगा घाट जा रहा था। उसके पीछे दूसरे ट्रैक्टर में उसके पिता भी आ रहे थे। सुल्तानपुर घोष थने के बहेरा सादात के समीप ट्रैक्टर ट्राली से राघवेंद्र नीचे गिर गया जिसकी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से कुचलकर मौत हो गई। हादसा तीन -

हादसे में एक की मौत, दो रेफर

असोथर थाने के छीतमपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आनंदपाल लोधी पुत्र इंद्रपाल बाइक से अपने दोस्त आनंद के साथ बीमार दोस्त सचिन का उपचार कराने बाइक से शहर गए थे। वहां से देर रात वापस गांव जाते समय थरियांव थाने के बिलंदा हाईवे के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रुप से घायल तीनों को एलएलआर, कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन तीनों को रीजेंसी कानपुर लेकर गए जहां शनिवार को आनंदपाल लोधी को इलाज दौरान चिकित्सकीय टीम ने मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसों में डेढ़ दर्जन जख्मी

फतेहपुर : शहर क्षेत्र के राधानगर से सवारियां भरकर गाजीपुर छोड़ने जा रही विक्रम सदर कोतवाली के अंदौली पुलिया के समीप बेकाबू होकर पलट गई। जिससे विक्रम सवार राजेश रैदास, सोनी पत्नी राजेश रैदास - चुरियानी गाजीपुर, रीना पत्नी कल्लू धोबी, अलका पुत्री कल्लू धोबी - सुकेती, माबूद -सिमौर, अब्दुल जलील उसका भतीजा भुल्ली -सिमौर गाजीपुर आदि दस लोग जख्मी हो गए। उधर खखरेडू थाने के रक्षपालपुर मार्ग दरियामऊ गांव के समीप बाइक सवार अजीत कुमार, दीपक व ओमप्रकाश -भदौहा सामने से आ रहे टैक्टर की टक्कर लगने से जख्मी हो गए जबकि एक निजी बस की टक्कर से लालता तिवारी -रक्षपालपुर जख्मी हो गए। इसी प्रकार गाजीपुर थाने के केवई निवासी सुनीता पत्नी सूरजदीन, विजमा देवी पुत्री सूरजदीन व बुद्ध ¨सह हादसे में जख्मी हो गए। उधर थरियांव थाने के हसवा के समीप टेंपो की टक्कर से बाइक सवार जय¨सह व ननकू -शंकरपुर मजरे हसवा जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी