जीएसटी चोरी की जांच कराएंगे एक्सइएन विद्युत

जागरण संवाददाता फतेहपुर विद्युत वितरण प्रथम के एक्सईएन प्रकाकर पांडेय ने ट्रांसफार्मर व बिजली के अन्य सामान प्राइवेट तरीके से बेचने वाली प्राइवेट सात फर्मों की शिकायत की डिप्टी कमिश्नर से है। कहा है कि ये लोग जीएसटी के फर्जी बिल लगाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य से इन फर्मों द्वारा बेचे गए सामानों की जांच की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:09 AM (IST)
जीएसटी चोरी की जांच कराएंगे एक्सइएन विद्युत
जीएसटी चोरी की जांच कराएंगे एक्सइएन विद्युत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन प्रभाकर पांडेय ने ट्रांसफार्मर व बिजली के अन्य सामान प्राइवेट फार्मों से की थी। सामान बेचने वाली वाली प्राइवेट सात फर्मों की शिकायत की डिप्टी कमिश्नर से है। कहा है कि ये लोग जीएसटी के फर्जी बिल लगाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य से इन फर्मों द्वारा बेचे गए सामानों की जांच की मांग की है। एक्सईएन ने कहा है कि यदि जीएसटी की जांच कर ली जाए तो वर्षो से इनके द्वारा किए जा रहे खेल का भंडाफोड़ हो जाएगा। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम, एसपी व विभागीय उच्चाधिकारियों से की है। हालांकि जीएसटी की शिकायत प्रशासनिक व विद्युत के अधिकारियों तक किए जाने से प्राइवेट फर्माें के माध्यम से विद्युत ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण बेचने वाले कारोबारियों के होश गुम हो गए हैं और जीएसटी के सही बिलों को बनवाने के प्रयास में जुट गए है। वही एक्सईएन के पत्र मिलते ही डिप्टी कमिश्नर गंभीर हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी