एक फीडर में काम जारी, शट डाउन से समस्या भारी

संवाद सहयोगी खागा विभागीय दावों के सापेक्ष उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 07:06 PM (IST)
एक फीडर में काम जारी, शट डाउन से समस्या भारी
एक फीडर में काम जारी, शट डाउन से समस्या भारी

संवाद सहयोगी, खागा : विभागीय दावों के सापेक्ष उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बीते छह महीने से नगर के उपभोक्ता बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। लोकल फाल्ट व इमरजेंसी रोस्टिंग की वजह से उपभोक्ताओं को एक घंटे भी निर्बाध आपूर्ति मिल पाना मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक समस्या जीटी रोड फीडर में हो रही है।

कस्बे में सोमवार भोर पहर हुई तेज बरसात के दौरान दो घंटे आपूर्ति बंद रही। सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई तो फाल्ट की झड़ी लग गई। धूमनगंज, गांधी पार्क, किशुनपुर रोड तथा स्टेशन रोड पर फाल्ट सुधारने के लिए दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बाधित रही। तीन बजे के बाद एक घंटे की रोस्टिंग होने से उपभोक्ता बिलबिला उठे। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, बिजली उपकरण विक्रेता सुरेंद्र शर्मा, परिवेश जायसवाल, दवा कारोबारी हरिश्चंद्र केसरवानी आदि लोगों का कहना था फाल्ट व कटौती की वजह से निर्बाध एक घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है। एक फीडर में फाल्ट सुधारने के लिए विद्युत कर्मी सभी चारों फीडर बंद कर देते हैं। अलग-अलग फीडरों में आपूर्ति के दौरान बराबर फाल्ट होते रहते हैं। विभागीय अधिकारी समस्या का स्थायी समाधान निकालने की बजाय, जुगाड़ू व्यवस्था से काम चला रहे हैं। उधर जेई मुरारीलाल द्विवेदी का कहना था फाल्ट सुधारते समय सुरक्षा के लिहाज से कर्मी सभी फीडर बंद करा देते हैं। अलग-अलग फीडर बंद करने की व्यवस्था बहुत जल्द सही करा दी जाएगी। खंभे में उतरा करंट, मवेशी चिपका

नगर निवासी मुन्ना घोसी सोमवार अपराह्न एक बजे मवेशियों को जंगल से वापस घर लेकर लौट रहे थे। चौड़ाखेर मोड़ पर सड़क किनारे खड़े विद्युत खंभे में करंट उतरने की वजह से दुधारू भैस उसमे चिपक गई। मवेशी मालिक के शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। सप्लाई बंद कराने के बाद मवेशी को बाहर निकाला गया। सीएचसी गेट के सामने टूटी 11 हजार तार

खागा-किशुनपुर मार्ग पर सुबह नौ बजे सीएचसी गेट के सामने 11 हजार वोल्ट लाइन का एक तार टूटकर गिर गया। सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पावर हाउस सूचना देकर सप्लाई बंद करा दी। आधे घंटे बाद कर्मियों ने तार सही करके आपूर्ति बहाल करा दी।

chat bot
आपका साथी