दीक्षा एप से पढ़ाई कराने की होगी मानीटरिग

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोविड-19 के चलते बंद चल रहे स्कूलों को ऑनलाइन सिस्टम से पढ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
दीक्षा एप से पढ़ाई कराने की होगी मानीटरिग
दीक्षा एप से पढ़ाई कराने की होगी मानीटरिग

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोविड-19 के चलते बंद चल रहे स्कूलों को ऑनलाइन सिस्टम से पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों का पालन भी कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने हाईटेक पढ़ाई के लिए दीक्षा एप का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। अब इनके मानीटरिग कराए जाने का निर्देश बीएसए को दिया गया है। जिले में दीक्षा एप का कितना उपयोग हुआ है का ब्योरा भी संकलित कराया जाएगा।

जिले में 2129 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें मार्च माह से तालाबंदी चल रही है। पठन पाठन को दीक्षा एप और नवाचारी पद्धति से जोड़ा गया है। उधर शासन ने दीक्षा एप की लाइब्रेरी में 5 हजार नए ऑडियो-वीडियो की पाठ्य सामग्री को डाला है। जिससे कि बच्चों को सुग्राही पाठ्य सामग्री परोसी जा सके। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीक्षा एप का भरपूर उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एप का जिले में कितना उपयोग हुआ है इसकी मानीटरिग पहले से हो रही है। अब जिले से भी मानीटरिग होगी जिससे कि एप की उपयोगिता सिद्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी