टीका लगा तो 19 को आया चक्कर, 24 घंटे निगरानी में रखा गया

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना का टीका लगवाने के लिए अलग-अलग केंद्रों में सुबह से श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:26 PM (IST)
टीका लगा तो 19 को आया चक्कर, 24 घंटे निगरानी में रखा गया
टीका लगा तो 19 को आया चक्कर, 24 घंटे निगरानी में रखा गया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना का टीका लगवाने के लिए अलग-अलग केंद्रों में सुबह से शाम तक पर्व जैसा माहौल रहा। आठ सेंटरों में 19 महिला-पुरुष कर्मचारी ऐसे रहे, जिन्हें टीका लगवाने के बाद चक्कर महसूस हुआ और जब उन्हें 30 मिनट तक आवब्जर्वेशन में रखा गया तो वह स्वस्थ्य हो गए। सभी को घर जाने की अनुमति दे दी गयी, लेकिन सतर्कता के लिहाज से लोगों इनकी 24 घंटे निगरानी जरिए दूरभाष से जा रही है।

सुबह पहर टीकाकरण शुरू हुआ तो जिला महिला अस्पताल में टीका लगवाने पहुंची स्टाफ नर्स एनी परवीन घबरा गयी। टीका लगते ही चक्कर आने की शिकायत की जिन्हें आब्जर्वेशन रूप में रखा गया। इसी तरह खागा में खागा के हरदों अस्पताल में टीकाकरण कराने गयी आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथलेश शुक्ल को भी चक्कर आने की शिकायत हुई। इन्हें आब्जर्वेशन रूम में रखा गया। सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी के अनुसार जिले में कुल 19 लोगों को दवा लगने के बाद दिक्कत हुई, लेकिन डॉक्टरों की टीम के परीक्षण में इसे सिर्फ घबराहट माना गया है। सभी 19 लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें अगले 24 घंटे के लिए फोन पर निगरानी के लिए रखा गया है। करीब चार से पांच घंटे का वक्त गुजर चुका है, अब तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस रेखा रानी ने कहा कि स्टाफ नर्स को थोड़ी ही देर में राहत मिल गई और वह शाम को ड्यूटी पर भी आईं है।

इनसेट---

कहां कितने को आए चक्कर

जिला महिला अस्पताल- 2

जिला अस्पताल पुरुष----1

पीएचसी औंग-------2

सीएचसी हसवा----1

सीएचसी हरदों खागा--7

सीएचसी हुसेनगंज------1

सीएचसी हथगाम-------3

पीएचसी गोपालगंज----2

chat bot
आपका साथी