संक्रमित हुए लेकिन वैक्सीन ने नहीं होने दिया गंभीर

जागरण संवाददाता फतेहपुर अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आप भी अपनी बारी में पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:27 PM (IST)
संक्रमित हुए लेकिन वैक्सीन ने नहीं होने दिया गंभीर
संक्रमित हुए लेकिन वैक्सीन ने नहीं होने दिया गंभीर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अगर, आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो आप भी अपनी बारी में पहुंच कर वैक्सीन जरूर लगवा लें। कोरोना का टीका जहां हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, वहीं वायरस से लड़ने में मदद करता है। वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने वालों में मौत का औसत बेहद कम हैं वहीं बिना वैक्सीन लगवाने वाले लोग ज्यादा संख्या में गंभीर होकर असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं।

भिटौरा ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल चौरसिया बताते हैं कि जिन लोगों ने पहला टीका लगवाया अथवा दोनों लगवा चुके हैं। इन पर संक्रमण का असर यदि हुआ तो हल्की दवाओं से ही ठीक हो गया। स्वाती सचान और शशि कुमारी ऐसे कर्मचारी है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो-दो वैक्सीन ली है। लेकिन काम के दौरान यह वैक्सीन लगने के बाद भी वायरस की चपेट में आ गए। अच्छी बात यह है कि इन दोंनों को कोई गंभीर लक्षण नहीं आए और घर पर ही रहकर दवाएं लेते हुए यह स्वस्थ्य हुए हैं।

chat bot
आपका साथी