44 केंद्रों में तौल बंद, 13 में लगी रही लाइन

जागरण संवाददाता फतेहपुर गेहूं खरीद 22 जून तक बढ़ाने के बाद भी जिले के 44 क्रय केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:38 PM (IST)
44 केंद्रों में तौल बंद, 13 में लगी रही लाइन
44 केंद्रों में तौल बंद, 13 में लगी रही लाइन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गेहूं खरीद 22 जून तक बढ़ाने के बाद भी जिले के 44 क्रय केंद्रों में तौल ठप रही। मंडी समितियों में संचालित मात्र 13 केंद्रों में तौल होती रही। इसमें किसानों की लंबी लाइन लगी रही। गैर जिम्मेदाराना रवैया का हाल यह रहा कि कोई अधिकारी से बताने वाला नहीं था कि गेहूं की तौल होगी या नहीं। अन्नदाता बेचारा बना शाम तक केंद्रों में इंतजार करते रहे बाद में यह कहकर वापस कर दिया गया कि मशीन बंद से होने से तौल अब नहीं की जाएगी।

गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून थी। किसानों की मांग पर शासन ने खरीद की तिथि तो बढ़ा दिया, लेकिन इसका ज्यादा लाभ किसानों को मिल नहीं पा रहा है। टोकन लिए सात हजार से अधिक किसान आखिर अपना गेहूं कहां बेचे कोई यह बताने वाला नहीं है। संचालित केंद्रों में पहले से इतनी लंबी लाइन है कि वह नए किसानों की एंट्री रोक दिया है। सहकारिता, एफसीआइ, यूपीएसएस आदि के केंद्रों में किसान तौल के लिए सुबह से लाइन लगाए रहे। शाम को यह कहकर वापस कर दिया कि शासन से केवल मंडी में संचालित केंद्रों में ही तौल करने की अनुमति मिली है। जाम लगाने के बाद भी नहीं हुई तौल

मंगलवार को तौल न होने से अमौली क्रय केंद्र के गुस्साए किसानों ने जाम लगाकर विरोध जाहिर किया था। एसडीएम ने 22 जून तक तिथि बढ़ने का हवाला देकर तौल कराने का आश्वासन दिया लेकिन बुधवार को किसानों का एक दाना गेहूं नहीं तौला गया। इसी प्रकार लदिगवां, सरकारी समिति हरिहरगंज, गाजीपुर, हथगाम आदि में किसान इंतजार में खड़े रहे। किराए में ट्रैक्टर लेकर आए किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इन एजेंसियों के बंद हुए केंद्र

यूपीएसएस - 06

एफसीआइ - 01

सहकारिता - 29

विपणन - 08 यहां होगी 22 जून तक तौल

केंद - कांटों की संख्या - मात्रा

मंडी फतेहपुर - 03 - 1050 क्विंटल प्रतिदिन

मंडी असोथर - 01 - 350 क्विंटल प्रतिदिन

मंडी किशुनपुर - 02 - 700 क्विंटल प्रतिदिन

मंडी खागा - 02 - 700 क्विंटल प्रतिदिन

मंडी जहानाबाद - 01 - 350 क्विंटल प्रतिदिन

मंडी बिदकी - 04 - 1400 क्विंटल प्रतिदिन गेहूं खरीद के आंकड़े

अब तक हुई तौल - 59, 599 एमटी

तौल वाले किसान - 13,414

बकाया भुगतान - 17 करोड़

टोकन लिए किसान - 7,600

तौल के डंप गेहूं - 10 हजार एमटी टोकन वाले किसानों की होगी तौल

डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार ने बताया कि गेहूं की तौल केवल मंडी में संचालित कांटों में ही की जाएगी। 22 जून तक टोकन वाले किसान केंद्र में आकर गेहूं बेच सकते है, नए किसानों की इंट्री नहीं होगी। कहा कि शासन के आगे जो निर्देश आएंगे उसी आधार पर केंद्रों का संचालन होगा।

chat bot
आपका साथी