दूसरे दिन भी तौल रही ठप, लौट रहे अन्नदाता

जागरण टीम फतेहपुर गेहूं खरीद की तिथि सात दिन बढ़ी तो बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:49 PM (IST)
दूसरे दिन भी तौल रही ठप, लौट रहे अन्नदाता
दूसरे दिन भी तौल रही ठप, लौट रहे अन्नदाता

जागरण टीम, फतेहपुर : गेहूं खरीद की तिथि सात दिन बढ़ी तो बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। विभाग का टोकन लिए सात हजार से अधिक किसान तौल कराने के लिए भटक रहा है कि लेकिन कहीं भी ठिकाना नहीं मिल पा रहा। शुक्रवार की रात झमाझम बारिश व शनिवार को दिन में बूंदाबांदी जारी रहने से दूसरे दिन भी तौल प्रभावित रही। दोपहर बाद आसमान साफ हुआ तो कुछ केंद्रों में खरीद शुरू हुई, लेकिन नंबर को लेकर किसानों से झड़प हो गई।

शहर के मंडी समिति में लगे तीन कांटों में तौल बंद रहने से किसान परेशान रहे। नए किसानों का प्रवेश रोक दिया गया है। नवीन गल्ला मंडी बिदकी में संचालित गेहूं खरीद केंद्र में शनिवार को दूसरे दिन बारिश के कारण तौल नहीं हुई। डीघ निवासी किसान शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जून को गेहूं लेकर आए थे तौल नहीं हो पा रही। देर शाम एसडीएम विजय शंकर तिवारी क्रय केंद्र पहुंचे, इस दौरान किसानों का गेहूं सुरक्षित मिला। जहानाबाद में बारिश के बाद भी तौल होती रही। क्रय केंद्र प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि 298 क्विंटल गेहूं सात किसानों से तौला गया है। पांच मंडी समितियों के 13 खरीद केंद्रों में तकरीबन दस हजार क्विंटल गेहूं तौल के लिए डंप है। टूट रहा भरोसा, किसान मायूस

गेहूं खरीद की अव्यवस्था के शिकार किसानों का भरोसा टूट गया है। क्रय केंद्रों में तौल की आस लगाए डेरा डाले किसानों का गेहूं बारिश में भीग गया और तौल भी नहीं हो पाई। आखिर मायूस किसान गेहूं लेकर घर लौट रहे हैं। 15 जून के बाद खरीद बढ़ी तो किसानों ने यह उम्मीद लगा ली कि अब उनका नंबर आ जाएगा। टोकन लिए सात हजार से अधिक किसान भटक रहे है उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है। मौसम साफ होने का इंतजार

डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार ने कहा लगातार बारिश के कारण गेहूं की तौल प्रभावित हो रही है। मौसम साफ होने पर मंडी सभी केंद्रों में मानक के अनुसार खरीद की जाएगी। कहा कि शनिवार को दूसरे पहर कुछ केंद्रों में किसानों का गेहूं खरीदा गया है।

chat bot
आपका साथी